डेस्क : Royal Enfield ने हाल ही में अपनी सबसे सस्ती Hunter 350 को भी लॉन्च किया है और आते ही यह बाइक ग्राहकों की हो गई है। पिछले महीने की बिक्री की अगर बात की जाये तो कंपनी ने इसकी कुल 17118 यूनिट्स की बिक्री हुयी और उसके बाद इस बाइक का मार्केट शेयर कुल 19.06 प्रतिशत पर पहुंच गया है। कंपनी को यह उम्मीद है कि आने वाले समय में Hunter 350 की डिमांड अब और भी ज्याद बढ़ेगी। ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस बाइक पर अब बेहद खास लो डाउन पेमेंट का ऑफर पेश किया है।
4999 रुपये देकर लायें Hunter 350 बाइक
4999 रुपये देकर लायें Hunter 350 बाइक
Royal Enfield की official Website के अनुसार hunter 350 को खरीदना अब आसान हो गया है। आप महज 4999 रुपये देखर इस बाइक को अपने घर ला सकते हैं। और इसकी EMI कम से कम 3113 रुपये तक की होगी। कंपनी देश में मौजूदा तमाम बड़े बैंकों से लोन की सुविधा भी दे रही है। ज्यादा जानकारी के लिए आप नजदीकी डीलरशिप से भी संपर्क कर सकते हैं।
Hunter 350 पर मिलने वाली EMI के ऑफर्स
Hunter 350 पर मिलने वाली EMI के ऑफर्स
कीमत और इसके वेरिएंट
कीमत और इसके वेरिएंट
Hunter 350 कुल 3 वेरिएंट्स में पेश की गयी है, जिसमें एंट्री लेवल मॉडल हंटर 350 रेट्रो की कीमत 1,49,900 रुपये, मेट्रो की कीमत कुल 1,63,900 रुपये है और टॉप-स्पेक मेट्रो रेबेल की कीमत कुल 1,68,900 रुपये तय की गई है। ये सभी कीमतें X-शोरूम दिल्ली के अनुसार दी गयी हैं।