भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद की बैठक संपन्न।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नालंदा जिला परिषद की बैठक बिहारशरीफ के राहुल भवन में हुई।कामरेड राम नरेश पंडित की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय परिषद के सदस्य कामरेड प्रमोद प्रभाकर ने बताया आज पूरी दुनिया के अंदर आर्थिक मंदी और युद्ध की स्थिति पैदा हो गई है देश के अंदर मनुवादी शक्तियों का बोलबाला है आर एस एस का एजेंडा पूरे देश में लागू किया जा रहा है राष्ट्रीय संपत्तियों को दो और हम दो हमारे दो के बीच बांटा जा रहा है।

संविधान खतरे में लोकतंत्र खतरे में है ऐसी परिस्थिति में कम्युनिस्ट पार्टी का महत्वपूर्ण कर्तव्य है की केंद्र सरकार को 24 में बदल देना और एक जनवादी किसानों मजदूरों का सरकार स्थापित करना इसके लिए 18 से 24 दिसंबर तक सत्याग्रह आंदोलन चलेगा बैठक को जिला मंत्री राज किशोर प्रसाद आलोक कुमार रामनरेश प्रसाद सत्येंद्र कृष्ण रामप्रवेश सिंह डॉ मनोज कुमार सकलदेव यादव दिगंबर वकील हिमांशु लालती देवी सरोज देवी सुरेश प्रसाद शिव कुमार यादव मोहन प्रसाद लक्ष्मी नारायण सिंह दिनेश सिंह प्रकाश पाल विजय चौधरी सत्य प्रकाश कंचन देवी कालू रविदास आदि ने संबोधित किया साथियों ने नारा लगाया अधिकारों का देश का संविधान बचाओ ।

See also  संविधान दिवस पर स्कूली छात्रों ने निकाली प्रभात फेरी, लगाए नशा विरोधी नारे - Nalanda Darpan - गाँव-जेवार की बात।

Leave a Comment