MS Dhoni की Team India में होगी वापसी! अब T-20 में होगा बेड़ा पार..

डेस्क : ऑस्ट्रेलिया में हुए T-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में करारी हार मिली और एक बार फिर वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया. इस बार मिली हार ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है, यही कारण है कि टीम इंडिया के T-20 खेलने के तरीके को पूरी तरह से बदलने की बात भी की जा रही है. सवाल उठता है कि क्या BCCI पूरी तरह से तैयार है और बड़ा बदलाव करने के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे.

Teligraph की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI द्वारा T-20 फॉर्मेट में नई जान फूंकने के लिए कुछ कदम उठाने को लेकर चर्चा चल रही है. इसमें हार्दिक पंड्या को T-20 फॉर्मेट का कप्तान बनाना हो, या फिर T-20 और वनडे में अलग-अलग कप्तान, कोच लेकर चलना हो. ऐसी भी चर्चाएं भी जारी हैं.

लेकिन इस बीच जो बड़ी बात सामने आयी है वो यह है कि BCCI एक बार फिर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया के साथ जोड़ना भी चाहता है. ICC टूर्नामेंट में टीम इंडिया को किस तरह का क्रिकेट खेलना चाहिए, इसको लेकर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में जिम्मा सौंपा जा सकता है.

क्या होगा MS Dhoni का रोल?

क्या होगा MS Dhoni का रोल?

MS धोनी को T-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भी बतौर मेंटर टीम इंडिया के साथ जोड़ा गया था, लेकिन वह सिर्फ एक ही टूर्नामेंट की बात थी और अचानक ऐसा होने पर कोई बड़ा असर भी नहीं दिखा था. लेकिन इस बार बात परमानेंट तरीके की हो रही है, ताकि 3 ICC टूर्नामेंट जीतने वाले इकलौते कप्तान MS धोनी का मार्गदर्शन टीम इंडिया को मिल सके.

See also  सौरीया में नल-जल योजना फेल,ग्रामीणों में आक्रोश।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, MS धोनी IPL 2023 के बाद IPL को अलविदा कह सकते हैं. ऐसे में उनके पास वक्त होगा और BCCI उनसे T-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के साथ काम करने को कह सकता है. क्योंकि हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए तीनों ही फॉर्मेट में एक-साथ काम करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है.

Leave a Comment