TVS चुपके से लॉन्च किया Apache RTR 160 4V का स्पेशल एडिशन – अब मिलेंगे धांसू फीचर्स..

डेस्क : TVS Motor Company ने भारत में अपनी पॉपुलर बाइक Apache RTR 160 4V का एक स्पेशल एडिशन (Special Edition)लॉन्च कर दिया है। TVS कंपनी ने इस बाइक में इस बार कुछ नए फीचर्स को शामिल किया है ताकि यह अपने पिछले मॉडल से ज्यादा एडवांस्ड और स्पोर्टी लुक में नज़र आये। इस बाइक के जरिये कंपनी अपने ग्राहकों को लुभाने की भी पुरजोर कोशिश करेगी। कंपनी ने इस नए एडिशन की एक्स-शो रूम कीमत कुल 1,30,090 रुपये रखी है। यह बाइक आज से बिक्री के लिए भी उपलब्ध हो गई है।

ग्राहक इसे इंडिया में TVS Motor Company’s के authorised dealerships से खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं इस नए एडिशन में इस बार क्या कुछ नया और खास देखने को अब मिलने वाला है। अगर आप इस बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं तो इस रिपोर्ट पर जरूर ध्यान दे…

इंजन और इसकी पावर

इंजन और इसकी पावर

2023 TVS Apache RTR 160 4V Special Edition में 159.7 सीसी, oil-cooled, SOHC, फ्यूल Fi इंजन का लगा है जोकि 17.55 PS की पावर और 14.73 Nm का टॉर्क भी जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस भी है। यह इंजन दमदार है और काफी समय से इस बाइक को पावर भी दे रहा है। भारत के किसी मौसम में यह ब्रेक डाउन की शिकायत नहीं होने देता हैं । नए फीचर्स के अलावा कंपनी ने इस बाइक में किसी भी तरह का कोई भी बदलाव नहीं किया है।

See also  Pan Card खड़ी कर सकता है मुसीबत – लग सकता है ₹10000 का जुर्माना, जानें – नया नियम..

Leave a Comment