किशनगंज सांसद ने डगरुआ प्रखंड के किया दौरा सुनी समस्या

 

IMG 20221003 WA0182  

डगरुआ/वाजिद आलम

सोमवार को किशनगंज सांसद जावेद आजाद डगरुआ प्रखंड के कई क्षेत्रों मे जाकर निरीक्षण किया और जनता से खास बातचीत की। सांसद जावेद आजाद डगरूआ प्रखंड के दौरे में आए पहले टोली पंचायत पहुंच कर जनता से मुलाकात किए। उसके बाद मुखिया संघ के अध्यक्ष शमशाद आलम से खास बातचीत की और अपने क्षेत्र का बदहाली को लेकर बात किया

IMG 20221001 WA0223  

उसके बाद बभनी पंचायत पहुंचे जहां काफी ग्रामीणों का भीड़ देखा गया, और ग्रामीणो ने अपना-अपना समस्या सांसद जावेद अख्तर को बताया। और लिखित आवेदन भी सांसद जावेद अख्तर के हाथ में सौंपा। वहीं देखा गया कि अधिकतर समस्या बिजली, सड़क, जलजमाव को लेकर थी। वही मुखिया संघ के अध्यक्ष शमशाद आलम ने कई वर्षों से मांग कर रहे थे कि डगरुआ बरसोनी से टोली तक जाने वाली मुख्य सड़क की चौड़ीकरण करने का मांग कर रहे थे

IMG 20221001 WA0222  

आज सांसद जावेद अख्तर ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द चौड़ीकरण करने का काम करेंगे । मौके पर प्रखंड से गणमान्य एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कांग्रेस कमेटी प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अफरोज अंसारी, प्रखंड उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव, मो कमर आलम, मासिकुर रहमान, समिति शरीफ आलम, उपप्रमुख मुजाहिर सुल्तान, मुखिया संघ के अध्यक्ष शमशाद आलम और अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

See also  किसान नेता राकेश टिकैत का रामघाट बाजार में हुआ जोरदार स्वागत

Leave a Comment