अँग्रेजो की गोली की परवाह न करते हुए लहरा दिया था तिरंगा, ऐसे थे पूर्णिया के लाल

IMG 20220809 WA0029 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

आज शहीद दिवस के अवसर पर सिपाही टोला स्थित शहीद कुताय साह के स्मारक पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद किया गया। वहीं दूसरी और ध्रुव कुंडू को भी याद किया और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई। 

IMG 20220730 WA0017 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा 1942 के करो या मरो के आंदोलन में उक्त दोनों बालक ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे डाली और शहीद हो गए। देश के लिए मर मिटने की जो जज्बा और जुनून था वह युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। अंग्रेजों की गोली को चीरते हुए झंडा फहराने के समय शहीद हो गए पूर्णिया जिला ऐसे अमर हुतात्मा पर अपने को गौरवान्वित महसूस करता है। आज के दिन वैसे तमाम बलिदानों को याद करते हैं, जिन्होंने अपने देश की आजादी के लिए हंसते हंसते शहीद हो गए।

IMG 20220803 WA0018 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

 इस अवसर पर बुजुर्ग समाज के अध्यक्ष नित्यानंद कुमार, समाजसेवी और अधिवक्ता गौतम वर्मा, अशोक सिंह, शिव शंकर सिंह, जगदीश कुमार शाह, संजय झा, मनोज सिंह, संगीता देवी, विनय सिन्हा, दिलीप सिंह मृणाल कुमार, अजीत सिन्हा के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

See also  श्रीनगर काली मंदिर में दानपेटी जेवर साउंड की चोरी

Leave a Comment