‘अरे भाजपाइयों याद करो जब फर्नांडीस और नीतीश कुमार ने अछूत से छूत बनाया’, उपेन्द्र कुशवाहा का करारा पलटवार

लाइव सिटीज पटना: बिहार में एनडीए गठबंधन टूटने के बाद से बीजेपी-जदयू नेताओं के बीच बयानबाजी का दौड़ लगातार जारी है. गठबंधन टूटने से खफा भाजपा नेता लगातार नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं और तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं. वहीं जदयू नेता भी भाजपा नेताओं के हर वार का पलटवार कर रहे हैं. इस बीच सुशील मोदी के जदयू का आरजेडी में विलय होने के बयान का पलटवार करते हुए जेडीयू के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने बीजेपी के पुराने इतिहास की चर्चा की है. उन्होंने अपने पुराने ट्वीट की रिट्वीट करते हुए कहा कि बीजेपी को भारतीय राजनीति में अछूत माना जाता था जिसे जार्ज-नीतीश की जोड़ी ने मुख्या धारा में लाने का अवसर दिया था.

उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि सुशील मोदी जी का बयान कि जद (यू.) का राजद में विलय हो जाएगा, अत्यंत आपत्तिजनक ही नहीं अपमानजनक भी है. भाजपा के नेता लोग लगातार गलबज्जा कर रहें हैं कि भाजपा ने बड़ी कृपा की हमारी पार्टी और हमारे नेता पर, केन्द्र में मंत्री बनाया, मुख्यमंत्री बनाया. उन्होंने आगे कहा कि अरे भाजपाई भाईयों, जरा याद करो वर्ष 1995-96 के पहले का अपना इतिहास. तब देश में आप एक अछूत पार्टी के रूप में जाने जाते थे. कोई भी दल आप से दोस्ती नहीं करना चाहता था. ठीक उसी दौर में आपके लिए फरिश्ता बन कर आए समता पार्टी के तत्कालीन नेता श्रधेय स्व. जॉर्ज फर्नांडिस और श्री नीतीश कुमार, जिन्होंने ने भाजपा के मुम्बई अधिवेशन में भाग लिया और तब समता पार्टी से गठबंधन की नींव पड़ी. भाजपा अछूत से छूत बनी.

See also  जरूरत नहीं फिर भी मनरेगा के तहत हो रहा छहर निर्माण, घोर अनियमितता

उपेन्द्र कुशवाहा ने बीजेपी पर हमला करते हुए आगे कहा कि अगर जॉर्ज फर्नांडिस और नीतीश कुमार की कृपा नहीं हुई रहती न, तो आज कोई अता पता नहीं रहता आपका. कृतघ्नता की सीमा पार गए, बयानवीरों. जरा सा भी कुछ बचा हो आपके अन्दर तो याद कीजिए 1995-96 के अपने इतिहास को. ऐसे देश जानता है कि आपकी पार्टी जब देश का इतिहास ही बदलने की घृणित कोशिश में लगी है तो पार्टी का इतिहास भुल गए तो कौन सी बड़ी बात हो गई.

बता दें कि बिहार में एनडीए गठबंधन टूटने के बाद से पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी आरजेडी और जदयू पर हमलावर है. सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा था कि यह बात हजम नहीं होगी कि नीतीश कुमार अपनी पार्टी बचाने के लिए फिर लालू प्रसाद की शरण में गए. जद-यू न तो राजद-कांग्रेस जैसा वंशवादी है, न भाजपा की तरह संगठन आधारित. नीतीश कुमार के बाद इसका कोई भविष्य नहीं. यह पार्टी राजद में विलय करेगी या विलीन हो जाएगी. दरअसल सुशील मोदी ने कई ट्वीट करते हुए जेडीयू, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और आरजेडी पर निशाना साधा था.

The post ‘अरे भाजपाइयों याद करो जब फर्नांडीस और नीतीश कुमार ने अछूत से छूत बनाया’, उपेन्द्र कुशवाहा का करारा पलटवार appeared first on Live Cities.

Leave a Comment