आयुष चिकित्सको ने अपनी माँगो को लेकर दिया धरना

IMG 20221015 WA0155 पटना/पूर्णिया/बालमुकुन्द यादव 

पटना/पूर्णिया/बालमुकुन्द यादव 

आज आयुष सर्विसेज एसोसिएशन ऑफ बिहार एवं आयुष स्नातकोत्तर के आह्वान पर बिहार के हजारों आयुष चिकित्सकों 3270 नियमितीकरण बहाली में हो रही देरी के कारण गर्दनीबाग पटना में धरना प्रदर्शन किया। जिसमें बड़ी संख्या में पूर्णिया के आयुष चिकित्सकों ने भी भाग लिया। आयुष चिकित्सकों का स्पष्ट रूप से कहना था कि तकनीकी सेवा आयोग बिहार की जब शुरुआत की गई थी उस समय सरकार का स्पष्ट आदेश था कि पूर्व में जो नियमितीकरण बहाली में विलंब हुई थी उसे जल्द पूरा करने के लिए इसका निर्माण किया गया था

IMG 20220922 WA0152 पटना/पूर्णिया/बालमुकुन्द यादव 

परंतु अक्टूबर 2020 में विज्ञप्ति 3720 आयुष चिकित्सकों की बहाली को लेकर जो अभी तक पूरी नहीं की गई जिससे आयुष चिकित्सकों में काफी रोष है एवं संघ का स्पष्ट रूप से कहना है कि यह एक दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन को सांकेतिक है। अगर अविलंब सरकार हमारी मुख्य मांगे एक माह के अंदर नहीं मानती है तो आयुष सर्विसेज एसोसिएशन ऑफ बिहार एवं युवा आयुष स्नातकोत्तर के सभी चिकित्सक बिहार तकनीकी सेवा आयोग के सामने आत्मदाह करने पर विवश हो जाएंगे

IMG 20221006 WA0145 पटना/पूर्णिया/बालमुकुन्द यादव 

इस मौके पर आयुष सर्विसेज एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ उदय कुमार मिश्रा, सचिव डॉक्टर मोहम्मद आजम खान, डॉ.एम के सिंह अध्यक्ष एसब, पूर्णिया, डॉ शत्रुघ्न प्रसाद, महासचिव एसब पूर्णिया,डॉ रामेश्वर प्रसाद, वरीय चिकित्सक,डॉ रियाजुद्दीन, वरीय चिकित्सक,डॉ गौतम कुमार, डॉक्टर मानिक कुमार, डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ विनोद कुमार सिंह, डॉ तारीक जी,डॉ संजय कुमार,डॉक्टर रामदेव प्रसाद, डॉ मनोज गुप्ता, डॉ श्रीमती मान किरण, डॉ अजय ठाकुर सहित अन्य चिकित्सक कर्मी उपस्थित थे।

See also  देश की जनता की नजर नीतीश कुमार पर टिक गई है

Leave a Comment