करवाचौथ के पहले सस्ता हुआ सोना, जानें – नए रेट्स

भारत में इस पूरे महीने त्योहारों का सीजन चल रहा है। बीते दिन ही शरद पूर्णिमा थी, जिसके बाद लोगों को करवाचौथ का इंतजार है। करवाचौथ के मौके पर बड़ी संख्या में सोना, चांदी या फिर गहनों को खरीददारी की जाती है। यही कारण है कि आने वाले दिनों में सोने की मांग मार्केट के बढ़ सकती है।

इस समय सोना सोना 51765 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 60800 रुपये प्रति किलो के ऊपर कारोबार रही है। तब भी इन समय सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से कुछ 4300 और चांदी 19000 रुपये सस्ता मिल रही है।

आज सोमवार है, आज से नया कारोबारी हफ्ता शुरू होने वाला है। तो आज सोने चांदी के नए रेट्स जारी होंगे। हालांकि इसके पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सर्राफा बाजार में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरावट देखी गई थी। जिसके बाद आज के लिए बड़ी बात ये है क नए कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के हाव भाव कैसे होते हैं।

बीते हफ्ते के सोने-चांदी के रेट :

बीते हफ्ते के सोने-चांदी के रेट : बीते करोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सोने में 73 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से गिरावट हुई, जिसके बाद सोना सस्ता होकर 51765 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, उसके पहले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 552 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 51838 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर पर बंद हुआ था। साथ ही चांदी की बात करें तो शुक्रवार को चांदी 178 रुपये महंगा होकर 60848 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। वहीं गुरुवार को चांदी (Silver Rate) को चांदी 364 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 60670 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

See also  चर्चित फोटोग्राफर राजीव रंजन उर्फ चुन्नू जी पर जानलेवा हमला

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव :

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव : उसी प्रकार शुक्रवार को जारी हुए रेट के अनुसार 24 कैरेट वाला सोना 552 महंगा होकर 51838 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 549 रुपया महंगा होकर 51630 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 506 रुपया महंगा होकर 47484 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 414 रुपया महंगा होकर 38879 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 323 रुपये महंगा होकर 30325 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से बंद हुआ था।

Leave a Comment