कोढ़ा में जन सुशासन शिविर का आयोजन,कई मामले का डीएम उदयन मिश्रा ने किया आन द स्पॉट निष्पादन

IMG 20220804 WA0022 कोढा/ शंभु कुमार 

कोढा/ शंभु कुमार 

केंद्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ कोढा प्रखंड स्तर पर सुनिश्चित कराने तथा आमजनों में सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से गुरुवार को कोढा प्रखंड मुख्यालय परिसर में जन सुशासन शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन कोढा जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा, विधायक कविता पासवान, जिला परिषद् अध्यक्ष रश्मि कुमारी ,बीडीओ श्याम कुमार ,सीओ विक्रम भास्कर झा,  ,आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।जन सुशासन शिविर में पहुंचे कटिहार जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा ने  शिविर में लगे अलग-अलग काउंटर में पहुंच जायजा लिया  कई अधिकारी व कर्मी को काम के प्रति लापरवाह पाए जाने पर फटकार लगाया।

IMG 20220803 WA0021 कोढा/ शंभु कुमार 

अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना है।केंद्र व राज्य सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजना सभी लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है।अनुश्रवण में सामने आया कि आमलोगों तक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ही नहीं है।सरकार देना भी चाहती है।तो जानकारी के अभाव में लोग ले नहीं पा रहे हैं।जिले के सभी प्रखंडों में यह शिविर आयोजित कर लोगों की समस्या का समाधान किया जा रहा है।दूसरे चरण में प्रत्येक सप्ताह पंचायत में बारी बारी से शिविर आयोजित किया जाएगा।शिविर के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।उन्होंने लोगों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की।

IMG 20220803 WA0010 कोढा/ शंभु कुमार 

मौके पर कोढा विधायक कविता पासवान ने सरकार के जन उपयोगी शिविर की सराहना करते हुए लोगों से इसका लाभ उठाने की अपील कर गयी। इस शिविर के माध्यम से गांव गांव जागरूकता आएगी तथा लोग योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।प्रखंड प्रमुख  मोनिका देवी व उपप्रमुख महेश प्रसाद मेहता ने कहा कि यह शिविर जनता के हित में है। उन्होंने अपने प्रखंड से इस शिविर  को लेकर कटिहार डीएम व जिले के सभी अधिकारियों को धन्यवाद दी।कटिहार डीएम ने इतने कम समय में बेतहर ढंग से शिविर के आयोजन को लेकर बीडीओ श्याम कुमार व  अंचलाधिकारी विक्रम भास्कर झा एवं प्रखंड की संबंधित जनप्रतिनिधियों की सरहाना की।शिविर स्थल  25 स्टाल शिविर में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, डीआरसीसी, पशुपालन एवं मत्स्य, शिक्षा, आईसीडीएस, श्रम संसाधन, अल्पसंख्यक कल्याण, आयुष्मान भारत, राजस्व, आधार सेंटर, कोरोना टीका ,आयुष्मान भारत, बैंकिग एवं अन्य विभागों के कुल 25 स्टाल लगाए गए थे। सभी स्टालों पर लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी।अपर समाहर्ता सह कार्यपालक अधिकारी ने भी विभिन्न स्टॉल पर जाकर जनकल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण कर आन द स्पॉट निष्पादन किया। इस दौरान शिविर में  मुख्य से कोढ़ा विधायक कविता पासवान, जिला परिषद् अध्यक्ष रश्मि कुमारी, जिला भाजपा महामंत्री रामनाथ पाण्डेय, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष डोमन चौधरी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष धीरज सिंह, भाजपा नेता रमण झा, मोहम्मद एजाज आलम, जदयू नेता विजय भगत,उदय सिंह ,अनिल कुमार,भाजपा युवा नेता पिन्टु चौधरी उर्फ धर्मवीर चौधरी,भानु मिश्रा, समाजसेवी कोढा नगर पंचायत अमन कुमार (जैम) मुखिया ज्ञान चंन्द्र मंडल, डाक्टर ईसा,  आदि सहित सैकड़ों की संख्या में दूरदराज से आए हुए ग्रामीण उपस्थित रहे।

See also  महज 16 हजार में मिल रही Kawasaki की दमदार Bike – लुक्स और फीचर्स दोनों में लाजवाब..

Leave a Comment