कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देगी बिहार की बेटी, बिग बी के सामने कही ये बात

लाइव सिटीज, आरा: सोनी टीवी का मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) की हाट सीट पर गुरुवार को आरा की बेटी और बहू रजनी मिश्रा दिखेंगी. ये कार्यक्रम के होस्ट महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों का बूखबी जवाब देंगी. अब देखना है कि इनका करोड़पति बनने का सपना पूरा होता है या नहीं. रजनी के पति इंजीनियर गोपाल तिवारी शहर के पकड़ी मुहल्लावासी स्व.राम प्रवेश तिवारी के सुपुत्र हैं, जो वर्तमान में दुर्गापुर में रहते हैं. रजनी मिश्रा के केबीसी सीट पर पहुंचने पर शहरवासी काफी उत्साहित है.

इधर, केबीसी में जाने को लेकर रजनी ने बताया कि कैसे उसका ऑडिशन हुआ और कैसे वो हॉट सीट तक पहुंची. रजनी ने बताया कि पहली बार बीते साल 2021 में जून में कोलकाता में हुए ऑडिशन में वो शामिल हुई थी, लेकिन चयन नहीं हुआ था. इसके बाद रजनी ने तैयारी की. अपनी कमियों को दूर किया. दूसरी बार इसी साल 21 जून को कोलकाता में फिर ऑडिशन हुआ था. दो माह के बाद चयन होने की सूचना आई और मुंबई बुलाया गया.

इसके बाद 29 अगस्त को 10 प्रतिभागियों के बीच बैठने का मौका मिला. इसमें कम समय में सबसे तेज और सही जवाब देने के कारण तीसरे राउंड में चौथे स्थान पर रजनी का चयन हुआ. रजनी के पति ने बताया कि रजनी प्रतिदिन लगभग 3 घंटे तक पढ़ाई करती थी. इस साल सीटेट भी पास कर लिया है. वर्तमान समय में शिक्षक बनने की ख्वाहिश है. रजनी के पति इंजीनियर गोपाल तिवारी शहर के पकड़ी मोहल्ला निवासी स्वर्गीय रामप्रवेश तिवारी के पुत्र हैं जो वर्तमान में दुर्गापुर में रहते हैं.

See also  बिना लाइसेंस के चल रहे 2 पटाखा दुकान सील

वर्ष 1991 में जन्मी रजनी को कभी पढ़-लिखकर देश के बड़े पद पाने की इच्छा थी, लेकिन महज 18 साल की उम्र में शादी करवा देने के कारण इनका सपना अधूरा रह गया है. मैट्रिक तक खंडवा, मध्य प्रदेश से शिक्षा लेने के बाद एमवी कालेज, बक्सर से इंटर और बीए (मनोविज्ञान) में प्राप्त किया. इसके बाद वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा से एम और बी.एड किया. इस साल सीटेट भी पास कर लिया है. वर्तमान समय में शिक्षक बनने की ख्वाहिश है.

The post कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देगी बिहार की बेटी, बिग बी के सामने कही ये बात appeared first on Live Cities.

Leave a Comment