क्या गाय के दूध में होता है लंपी वायरस का असर? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट..

डेस्क : देश भर में लंपी वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ये रोग पालतू गायों को संक्रमित कर रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर राजस्थान में देखने को मिला हैं जहां तकरीबन 70 हजार गाय-बछड़ों को लम्पी वायरस ने मौत के घाट उतार दिया है. मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात में भी लम्पी वायरस के मामले तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं.

इसका सीधा असर गाय के दूध उत्पादन और उसके गर्भाशय पर भी पड़ता है. विशेषज्ञों के अनुसार बीमारी से गाय के दूध के उत्पादन में 50 प्रतिशत तक की कमी आती है. हैरानी की बात तो ये है कि लंपी वायरस से संक्रमित होने वाली गायों की मृत्यु दर 8 से 10 प्रतिशत तक पहुंच गई है. ऐसे में लोगों के मन में भी कई तरह के सवाल है कि क्या गाय का दूध पीने से भी संक्रमण हो सकता है और क्या लंपी वायरस इसानों में भी फैलता है. आइये एक-एक कर ऐसे तमाम सवालों का जवाब जानते हैं.

कच्चा दूध भूलकर भी ना पिये :

कच्चा दूध भूलकर भी ना पिये : एक्सपर्टस् के मुताबिक कच्चा दूध भूलकर भी ना पिये. दूध को कम से कम 15 मिनट तक अच्छे तरह उबालना चाहिए, ताकि उसमें मौजूद बैक्टीरिया काफी हद तक खत्म हो जाए. ऐसे में अगर लोग गाय के दूध को उबाल कर पीते हैं तो उससे खतरा होने की आशंका बिल्कुल नहीं है. लेकिन अगर ये दूध गाय का बच्चा सेवन करे तो ये उसके लिए बेहद हानिकारक हो सकता है. ऐसे में बछड़े को गाय से अलग ही कर देना चाहिए.

See also  बहन को छोड़ने गए भाई की ब्रजपात से मौत

इंसानों में भी फैलता है लंपी वायरस ?

इंसानों में भी फैलता है लंपी वायरस ? दुनिया में अभी तक एक भी इंसान लंपी वायरस का शिकार नहीं हुआ है. पशुओ में भी इसका संक्रमण अब तक सिर्फ गायों में ही दिखने को मिला है. अगर कोई गाय संक्रमित है तो दूसरी भी उसकी चपेट में आ जाती है. अगर एक ही बाडे़ में दो या दो से ज्यादा गाय हैं तो संक्रमण आसानी से फैल भी सकता है. एक संक्रमित गाय के घाव पर बैठने वाली मक्खी, मच्छर के जरिये लंपी वायरस एक से दूसरे जानवर तक पहुंच भी रहा है. लेकिन हो सकता है आगे चलकर ये वायरस इंसानों में भी फैल जाये. हालांकि अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन आपको सावधानी बरतनी चाहिये जैसे दूध निकालते समय हाथों में ग्लव्स और मास्क जरुर पहनें और पर्सनल हाईजिन का ध्यान भी रखें.

.

Leave a Comment