घोटाला को लेकर पंचायत सचिव, जेई और लेखपाल के ऊपर कार्रवाई होना तय, मुखिया पर भी गिरेगी गाज

IMG 20220827 WA0102 पूर्णिया:-बमबम यादव

पूर्णिया:-बमबम यादव

भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत श्रीपुर मिलिक पंचायत में सरकारी योजना में हुए घोटाला में शामिल पंचायत सचिव मोइनुद्दीन, जेई श्रीकांत और लेखपाल संतोष कुमार के विरुद्ध कार्रवाई होना तय हो चुका है | इसको लेकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा बरिय अधिकारी को अनुशंसा भी किया जा चुका है | जांच के दौरान अधिकारियों ने जहां जेई को बढ़ा कर इस्टीमेट बनाने का दोषी पाया था | वहीं लेखपाल संतोष कुमार को बगैर काम किये योजना में अधिक रुपया भेजने का दोषी पाया गया था | जबकि पंचायत सचिव मोइनुद्दीन को कई मामले में अधिकारियों ने दोषी पाया था | दोषी पाए जाने के बाद जिला पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा श्रीपुर मिलिक पंचायत के सभी योजना से संबंधित अभिलेख पंजी को जप्त कर लिया गया था

IMG 20220803 WA0051 पूर्णिया:-बमबम यादव

बताया जाता है कि अभिलेख पंजी के जांच में भी अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर अनियमितता पकड़ी है | जाँच के बाद बड़े पैमाने पर सरकारी कर्मियों एवं पंचायत की मुखिया के मिलीभगत से सरकारी राशि का घोटाला उजागर हुआ है | सरकारी राशि के किये गए घोटाले को लेकर बरिय अधिकारीयों के द्वारा इसमें संलिप्त सभी सरकारी कर्मियों के बिरुद्ध कार्रवाई किया जाना तय हो चूका है |जाँच के दौरान बरिय अधिकारीयों ने पाया की पंचायत के सरकारी योजना में किये गए घोटाले की राशी पंचायत सचिव एवं पंचायत के मुखिया के संयुक्त हस्ताक्षर से निकाली गयी है | दोनों के संयुक्त हस्ताक्षर से राशि निकाले जाने के मामला पकड़ में आने के बाद से पंचायत की मुखिया नजराना खातून के उपर भी गाज गिरना तय हो गया है | जिसको लेकर पंचायत के मुखिया के बिरुद्ध भी क़ानूनी कारवाई किये जाने की कवायद तेज हो गयी है | कई मामलों में मुखिया को भी अधिकारीयों ने दोषी पाया है

IMG 20220730 WA0122 पूर्णिया:-बमबम यादव

वही उप मुखिया के आवेदन पर अधिकारीयों ने लिया संज्ञान श्रीपुर मिलिक पंचायत के सरकारी राशि घोटाले किये जाने को लेकर पंचायत के मुखिया मनीष कुमार सिंह ने प्रखंड से लेकर जिले के बरिय अधिकारियो तक आवेदन दिया गया था | उप मुखिया के द्वारा दिए गए आवेदन पर संज्ञान लेते हुए पूर्णिया डीडीसी मनोज कुमार ने संज्ञान लेते हुए एक जाँच टीम का गठन कर श्रीपुर मिलिक पंचायत में जांच करवाने का काम किया है | करवाये गए जाँच में काफी ज्यादा धांधली और घोटाला बरिय अधिकारीयों ने पकड़ा था |वही पूर्णिया के वरीय अधिकारी डीडीसी मनोज कुमार ने कहा कि श्रीपुर मिलिक पंचायत में जाँच कराये जाने के बाद काफी ज्यादा धांधली पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा पकड़ा गया है | सरकारी राशि के दुरूपयोग और गवन को लेकर बहुत जल्द इसमें शामिल सभी के बिरुद्ध कारवाई किया जायेगा | दोषियों को किसी सूरत में नहीं बख्सा जायेगा |

See also  दिलीप कुमार की अध्यक्षता में संविधान दिवस के रूप में मनाया गया

Leave a Comment