चंडी अंचल कार्यालय में 14 अक्टूबर को होगा राजस्व शिविर का आयोजन, डीएम समेत संबंधित अफसर-कर्मी रहेंगे उपस्थित – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिलाधिकारी के निदेशानुसार चंडी अंचल कार्यालय में 14 अक्टूबर (शुक्रवार) को राजस्व शिविर का आयोजन निर्धारित किया गया है।

इस शिविर में चंडी अंचल क्षेत्र के कोई भी निवासी भूमि एवं राजस्व से संबंधित समस्या को रख सकेंगे।

स्वयं जिलाधिकारी द्वारा शिविर में  प्राप्त समस्याओं को सुना जाएगा एवं संबंधित पदाधिकारी के माध्यम से इसके  निराकरण के लिए कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

इस शिविर में अपर समाहर्ता सहित सभी संबंधित जिला एवं अंचल स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहेंगे।

शिविर का आयोजन चंडी अंचल कार्यालय में अपराह्न 12:30 बजे से निर्धारित है।

See also  बिहार के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग के सचिव के सेंथिल कुमार के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई

Leave a Comment