चरैया पंचायत में जल नल कनेक्शन नहीं लेने पर जेई ने लोगों को समझाया

IMG 20220912 WA0081 पूर्णिया/मनोज कुमार

पूर्णिया/मनोज कुमार

बायसी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरैया पंचायत में वार्ड नंबर तीन ,सात ,आठ में कुछ लोगों द्वारा जल नल का कनेक्शन नहीं लिया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि सरकार द्वारा उससे 30 रुपैया महीना लिया जाएगा ,जिसके कारण वह कनेक्शन नहीं ले रहा है .इस बात पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कनीय अभियंता सुनील कुमार ने लोगों को समझाया कि कनेक्शन लेने का अभी कोई पैसा नहीं लिया जा रहा है . सबके घरों में मुफ्त कनेक्शन दिया जा रहा है 

IMG 20220820 WA0106 पूर्णिया/मनोज कुमार

चरैया पंचायत में जल नल के कामों में भी काफी तेजी आया है . जो भी लोग कनेक्शन के लिए बाकी थे ,उनके घरों में बहुत तेजी से जल नल का कनेक्शन दिया जा रहा है . लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के एसडीओ अनिल कुमार सिंह ने भी प्रतिदिन पंचायत का जायजा ले रहे हैं

IMG 20220812 WA0127 पूर्णिया/मनोज कुमार

और वह सभी संवेदक को भी निर्देश दिए हैं कि कहीं भी यदि कोई भी त्रुटि है तो उसे आप तुरंत ठीक कराएं ,ताकि सभी लोगों को समय पर पानी मिल सके. चरैया पंचायत में कुछ जगहों पर  मुखिया द्वारा नाला बनाने पर पाइप को काट दिया गया था ,जिससे संवेदक को पुनः पाइप लगाने में काफी परेशानी हो रही है.

See also  BPSC में नालंदा के अंकित कुमार को दूसरा स्थान( 2nd TOPPER IN BPSC).. जानिए कौन हैं अंकित

Leave a Comment