जहानाबाद में रहकर ही दो छात्रों ने क्रैक की आईआईटी-जेईई 2022 की परीक्षा

जहानाबाद । गुदड़ी के लाल तो आपने कहानियों में सुना होगा लेकिन आईआईटी-जेईई के रिजल्ट में यह पता चला है कि जहानाबाद में भी गुदड़ी के लाल हैं। जिन्होंने पहले ही प्रयास में जेईई की परीक्षा पास कर ली है। जहानाबाद में रहकर ही दो छात्रों ने क्रैक की आईआईटी-जेईई की परीक्षा, शिक्षालय में माता पिता के साथ दोनों छात्रों को किया गया सम्मानित ।

जहानाबाद एनएच 83 शिव शंकर सिनेमा हॉल के पास स्थित शिक्षालय कोचिंग के ये दोनों छात्र रवि राज और उज्जवल राज बेहद साधारण परिवार से हैं । दोनों ही छात्र जहानाबाद जिले के रहने वाले हैं और यहीं रहकर तैयारी करते थे। बता दें कि कम संसाधनों के बीच इन छात्रों ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से जेईई जैसे एक्जाम में सफलता हासिल की है।

छात्रों की इस उपलब्धि से शिक्षालय कोचिंग के शिक्षक भी खासे उत्साहित हैं। वहीं छात्रों ने भी अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के शिक्षकों और अपने माता-पिता को दिया है। शिक्षालय के डायरेक्टर और शिक्षक ने भी छात्रों की इस कामयाबी पर बधाई दी है और उन्होंने बच्चों को उज्जल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए छात्रों की जमकर तारीफ की है।

जहानाबाद में रहकर ही दो छात्रों ने क्रैक की आईआईटी जेईई जहानाबाद । गुदड़ी के लाल तो आपने कहानियों में सुना होगा लेकिन आईआईटी-जेईई के रिजल्ट में यह पता चला है कि जहानाबाद में भी गुदड़ी के लाल हैं। जिन्होंने पहले ही प्रयास में जेईई की परीक्षा पास कर ली है। जहानाबाद में रहकर ही दो छात्रों ने क्रैक की आईआईटी-जेईई की परीक्षा, शिक्षालय में माता पिता के साथ दोनों छात्रों को किया गया सम्मानित ।

छोटे शहर में रहकर और अभावों से लड़कर रवि और अभिनव ने जो सफलता हासिल की है वो गौरान्वित करने वाली है।

See also  न्यूज नालंदा – सीएम नीतीश कुमार ने सूबे में बनाया शैक्षणिक माहौल-मंत्री

Leave a Comment