जिसके ऊपर स्वक्षता की जिम्मेदारी उनके कार्यालय परिसर में गंदगी का अंबार, समुदायिक शौचालय का हाल बेहाल

IMG 20221102 WA0040 पूर्णिया /विकास कुमार झा

पूर्णिया /विकास कुमार झा

सरकार के द्वारा सभी ज़िले ,प्रखंड मुख्यालय, पंचायत व गांव को स्वक्षता मिशन के तहत सफाई करने का संकल्प जो लिया गया है।वह संकल्प तब फैल साबित हो रही है ,जब जिस अधिकारी के ऊपर प्रखंड क्षेत्र को ओडीएफ बनाने की जिम्मेदारी है, उन्हीं के कार्यालय के आस-पास गंदगी का अंबार है, प्रखंड मुख्यालय में लाखों की लागत से अलग-अलग विभागों से दो बड़ी शौचालय का निर्माण भी करवाया गया, लेकिन एक में ताला ही लगा रहता है 

IMG 20220916 WA0010 पूर्णिया /विकास कुमार झा

वहीं दूसरे बनने के साथ ही गंदगी के आगोश में आ गया, वही रुपौली प्रखंड मुख्यालय में हर जगहों पर पान की पीकी, तो कही सरकारी रूम को ही पीक दानी बना दिया गया, जबकि उस तरफ सरकार के जिम्मेदार अधिकारी देखना तक मुनासिब नहीं समझते हैं। कहने को तो रुपौली नगर पंचायत बन गया, लेकिन सफाई व्यवस्था के नाम पर रुपौली नरक पंचायत बनी हुई है। प्रखंड मुख्यालय आएं सरकारी कार्य के लिए महिलाओं को उस समय जिल्लत होने लगती है ,जब शौच के लिए शौचालय उपलब्ध नहीं होता है।एक तरफ सरकार के द्वारा ओडीएफ पल्स के द्वारा प्रखंड क्षेत्र में दूसरे चरण के तहत् डोर टू डोर कचरा उठाने का कार्य शुरू कर दिया गया है, जिसकी शुरुआत रुपौली प्रखंड क्षेत्र के गोरियर पश्चिम पंचायत से उप विकास आयुक्त मनोज कुमार ने फीता काटकर किया था।जबकि प्रखंड क्षेत्र में अभी भी बहुत सी ऐसी पंचायत है ,जहां लाखों की लागत से बनी लगभग 26 समुदायिक शौचालय शौभा की वस्तु बनकर रह गई है, 

IMG 20220911 WA0034 पूर्णिया /विकास कुमार झा

शौभा की वस्तु बनने का कारण है शौख्ता नहीं बनाना जिम्मेदार एजेंसी के द्वारा।इस गंभीर मामले पर सरकार के जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ रटा-रटाया ही जवाब देते हैं, मामला गंभीर है ,जांच कर कार्रवाई की जाएगी लेकिन आज़ तक कार्रवाई तो दूर की बात है जांच करना भी मुनासिब नहीं समझते है, जिम्मेदार अधिकारी। कहते हैं जिम्मेदार अधिकारी रुपौली लोहिया स्वक्षता मिशन के कोऑर्डिनेटर अजय कुमार मंडल से जब शौचालय की बदहाली पर पूछें तो उन्होंने बताया हम जब से आएं हैं तब यही हाल है यह भी पता नहीं कार्य करने वाली एजेंसी विभाग को सौंपा है या नहीं भी वही उन्होंने बताया हम पंचायत में बने समुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया है सभी कार्य करने वाली एजेंसी के ठेकेदार को बुलाएं है बैठक के लिए जल्द से जल्द सभी समुदायिक शौचालय को चालू कर दिया जाएगा।

IMG 20220730 WA0017 पूर्णिया /विकास कुमार झा

 पूर्णिया प्रमंडल आयुक्त के सचिव चन्द्र शेखर शर्मा ने कहा मामले की जानकारी नहीं थी, मामले की जानकारी ले कर कार्रवाई की जाएगी।

See also  सरकार के दावों को झुठलाती यह तस्वीर, ऑटो पर खटिया लगा कर ले जा रहे मरीज

Leave a Comment