टीम पूर्णिया के सदस्यों ने 5 यूनिट रक्तदान कर बचाई 5 बहनों की जान

 

IMG 20220812 WA0041  

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

यू तो रक्षाबंधन के अवसर पर भाई जहाँ बहनों से कलाई पर राखी बंधवाकर रक्षा का वचन देते है वही टीम पूर्णिया के युवा लगातार पूर्णिया मे जरूरतमन्दों को रक्त उपलब्ध करवा के बहनों और पूर्णिया जिले से खून का रिश्ता बना रहे है।

IMG 20220803 WA0017  

ज्ञात हो कि रक्षाबंधन के दिन पूर्णिया जिले के अलग अलग अस्पताल मे भर्ती कुछ बहनों को रक्त की जरूरत थी सूचना मिलते ही टीम पूर्णिया ने सकरात्मक पहल दिखाई और टीम के 5 सदस्य ने रक्तदान कर कुल 5 बहनों को रक्त उपलब्ध करवा के समाज को एक सकरात्मक संदेश दिया है रक्तदान करते हुये टीम पूर्णिया के साथी विशाल वैरागी कहते है कि की किसी असहाय मरीज के लिये नि स्वार्थ भाव से रक्तदान कर शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है,

IMG 20220803 WA0011  

रक्तदान से कोई तकलीफ नही होती है विशाल अब तक 12 वी बार रक्तदान कर चुके है, रक्तदान करने वालो मे संजय दास, रोहित कुमार सहनी, संजय कुमार पंडित , शुशांत कुशवाह थे। सभी ने सामूहिक रूप से कहा है कि टीम पूर्णिया की कोशिश रहेगी कि पूर्णिया मे रक्त की कमी महसूस ना हो। रक्तदान क्रम मे रक्त प्रभारी रविनेश पोद्दार मौजूद थे। टीम पूर्णिया के अध्यक्ष विकास आदित्य ने सभी रक्तविरो का आभार व्यक्त किया है।

See also  कथित रूप से गोपालगंज जिले के कटेया थाना की पुलिस द्वारा राज नाथ शर्मा को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट के समक्ष पेश नहीं करने और गिरफ्तारी के बाद उसका कोई सुराग नहीं मिलने के मामले में पटना हाईकोर्ट ने थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई कर रिपोर्ट देने को कहा है

Leave a Comment