डिप्टी CM तेजस्वी यादव से मांझी के बेटे संतोष सुमन ने की मुलाकात, बाहर निकलकर कहा-खिसयानी बिल्ली खंभा नोंचे

लाइव सिटीज पटना: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बन गई है. नीतीश कुमार ने आठवीं बार सीएम पद की शपथ ली तो वहीं तेजस्वी यादव दूसरी बार उपमुख्यमंत्री बने हैं. अब ऐसे में नीतीश कुमार की नयी कैबिनेट का विस्तार कब होगा और उसका स्वरूप कैसा होगा इसको लेकर चर्चा तेज हो गयी है. सीएम नीतीश ने बताया कि बिहार कैबिनेट का विस्तार 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के बाद होगा. इस बीच तेजस्वी यादव से तमाम नेताओं का मिलने का सिलसिला जारी है. इस बीच जीतन राम मांझी के बेटे और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संतोष मांझी उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलने उसके आवास पर पहुंचे थे. उन्होंने तेजस्वी यादव को नई भूमिका के लिए बधाई दी. माना जा रहा है कि हम पार्टी से मंत्री बनाए जाने को लेकर भी संतोष मांझी की तेजस्वी यादव से बात हुई होगी.

उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलने के बाद जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी ने कहा कि हमारे पार्टी के जितने विधायक और नेता है, सबने तेजस्वी यादव को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने उन्हें यही शुभकामना दी कि बेहतर भविष्य के लिए बिहार को आपकी जरुरत है. आप युवा हैं, युवा सोच के साथ बिहार आगे बढ़ेगा. हमसब उनके साथ है. वहीं बीजेपी के हमले पर संतोष मांझी ने कहा कि जिनसे कुछ छीन जाता है वो नाराज होंगे ही, लेकिन नाराज होने से क्या होगा खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता खुश है. जनता को अच्छी सरकार मिली है, जो गरीबों और पिछड़ों की सरकार है. सरकार सरकार चलेगी, बिहार विकास का नया मॉडल तैयार करेगा.

See also  नाजायज संबंध को बनाए रखने के लिए पत्नी को रास्ते का रोड़ा समझ मार डाला, महिला समेत तीन गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि महागठबंधन की नयी सरकार में जो कैबिनेट तय होगा, उसका फॉर्मूला 2015 के आधार पर तय होगा. इसके मुताबिक पांच विधायक पर एक मंत्री बनाये जायेंगे. नीतीश सरकार में अधिकतम 36 मंत्री बनाये जा सकते हैं. राजद विधानसभा में 79 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है. फॉर्मूले के तहत राजद के 15 मंत्री बन पायेंगे. जबकि 10 मंत्री जदयू से भी बनाये जायेंगे. जबकि कांग्रेस को 3 या 4 पद मिल सकता है, वहीं जीतन राम मांझी की पार्टी हम पिछली सरकार की तरह ही इस सरकार में भी एक सीट लेने में सफल होगी. वहीं नीतीश कुमार की नयी कैबिनेट में निर्दलीय विधायक सुमित सिंह को भी फिर से मंत्री बनने का अवसर मिल सकता है. बताया जा रहा है कि भाजपा कोटे के मंत्रियों के मिले विभाग राजद कोटे के मंत्रियों को दिया जायेगा.

बता दें कि बुधवार को शपथ ग्रहण के बाद राज्यपाल ने बहुमत साबित करने के लिए नीतीश कुमार को 14 दिनों का समय दिया. बुधवार को ही नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने कैबिनेट की पहली बैठक की. इस बैठक में फैसला हुआ कि 24 और 25 अगस्त को बिहार में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा. 24 अगस्त के दिन फ्लोर टेस्ट होगा. इससे पहले मंगलवार को जब नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था तो उन्हें 164 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपी थी. इसमें सात पार्टियों के विधायक शामिल हैं. इसमें जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, लेफ्ट और जीतन राम मांझी की हम पार्टी के विधायक शामिल है.

See also  चोरी करते चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ दबोचा किया पुलिस के हवाले।

The post डिप्टी CM तेजस्वी यादव से मांझी के बेटे संतोष सुमन ने की मुलाकात, बाहर निकलकर कहा-खिसयानी बिल्ली खंभा नोंचे appeared first on Live Cities.

Leave a Comment