तारिक अनवर, आलोक मेहता,दीपा दास मुंशी को कोर्ट ने किया बरी

IMG 20221122 WA0052 किशनगंज/सिटिहलचल न्यूज़ 

किशनगंज/सिटिहलचल न्यूज़ 

किशनगंज कोर्ट में सोमवार को कांग्रेस सांसद डा जावेद आजाद,पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर ,बिहार सरकार में मंत्री आलोक मेहता, पूर्व सांसद दीपा दास मुंशी , विधायक अख्तरुल इमान ,तौसीफ आलम सहित दर्जनों नेता आज पेश हुए। दरअसल पूरा मामला 12 अक्टूबर 2011 का है जब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के लिए जमीन आवंटित करने की मांग को लेकर नेशनल हाईवे पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था जिसमे सभी नेताओ ने हिस्सा लिया था

IMG 20221113 WA0025 किशनगंज/सिटिहलचल न्यूज़ 

जिसके बाद रेल सहित सड़क मार्ग अवरूद्ध करने और अन्य मामलो को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया था।वही लंबी सुनवाई के बाद साक्ष्य के अभाव में सोमवार को सभी नेताओ को बरी कर दिया गया।न्यायालय द्वारा बरी किए जाने के बाद पूर्व मंत्री तारिक अनवर ने कहा की राजनैतिक कारणों से मुकदमा हुआ था

IMG 20221110 WA0168 किशनगंज/सिटिहलचल न्यूज़ 

और न्यायालय ने आज सभी को बरी कर दिया है। वही अन्य नेताओ ने कहा की माननीय न्यायालय पर हमे विश्वास था और हम सभी आज बरी हो गए है हमारा विश्वास न्यायालय पर और बढ़ा है। वही अन्य नेताओ ने भी बरी होने के बाद खुशी जाहिर की है।

See also  थकीत एफआरपी प्रकरणी राजू शेट्टी आक्रमक ! पुन्हा छेडणार आंदोलन

Leave a Comment