तेघड़ा अंचल के व्यवसायियों पर वाणिज्य कर विभाग के पदाधिकारियों का छापा

बरौनी राज्य कर आयुक्त सह सचिव वाणिज्य कर विभाग बिहार सरकार पटना के आदेशानुसार गुरूवार 1 सितंबर को पेप्सी कंपनी का स्टाॅकिस्ट जय मां काली स्टोर बीहट का औचक निरीक्षण किया गया।जिसमें उक्त व्यवसायी द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 से आजतक कर भुगतान मात्र इनपुट टैक्स क्रेडिट द्वारा किया जा रहा है।जबकि मूल्य वृद्धि पर किसी प्रकार का टैक्स उक्त व्यवसायी द्वारा नहीं किया जा रहा है।

जो एक प्रकार से राज्य सरकार के कर चोरी का दोषी हैं।इस संबंध में राज्य कर संयुक्त आयुक्त तेघड़ा अंचल अखिलेश कुमार मिश्रा ने विभागीय कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि तेघड़ा अंचल अंतर्गत ऐसे व्यवसायियों को चिन्हित कर कार्रवाई के आदेश दिए गये हैं।वहीं बीहट व्यवसायी के यहां छापेमारी के दौरान गोदाम में माल मिलान और खरीद बिक्रि संबंधित कागजातों का गहन छानबीन किया जा रहा है।

साथ ही उन्होंने बताया कि 23 अगस्त को तेघड़ा अंचल अंतर्गत सीमेंट छड़ व्यवसायी मेसर्स कुमार आयरन एजेंसी पर भी वाणिज्य कर विभाग ने छापा मारा था।जिसमें दोषी व्यवसायी पर कार्रवाई भी की गई। इस संबंध में श्री मिश्रा ने बताया कि तेघड़ा अंचल अंतर्गत ऐसे सैकड़ों व्यवसायी हैं जो अपना कर सिर्फ इनपुट टैक्स क्रेडिट(आइटीसी)से कर रहे हैं।और अपने लाभ व मूल्य वृद्धि पर कैश में कर का भुगतान नहीं कर रहे हैं।जो वाणिज्य कर नियम के विरूद्ध है।और ऐसे व्यवसायियों को चिन्हित कर लगातार छापेमारी कर कार्रवाई की जाएगी।

See also  यहाँ वैदिक एवं तांत्रिक विधि से होती है मैया की पूजा

Leave a Comment