देश के सबसे बड़े रबर डैम का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन, पितृपक्ष मेले में फल्गु नदी में रहेगा पानी-ही-पानी

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: गया में देश के सबसे बड़े रबर डैम ‘गया जी डैम’ का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया. मोक्षदायिनी फल्गु नदी पर विष्णुपद मंदिर के देवघाट के पास बने ‘गया जी डैम’ और सीताकुंड जाने के लिए बनाए गए पुल का लोकार्पण सीएम ने किया. पितृपक्ष मेला महासंगम-2022 की भी शुरुआत हुई. उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री कुमार के साथ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शामिल हुए.

यह डैम 400 मीटर चौड़ा और तीन मीटर उंचा है. डैम बनने के बाद करीब ढाई किलोमीटर तक इसका पानी जमा रहेगा. रबर डैम के बनने के बाद विश्वप्रसिद्ध गया में पिंडदान करने आने वाले लोगों को आचमन करने के लिए अब 2 फीट गड्डा नहीं करना होगा.विश्वप्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के पास डैम- रबड डैम को विश्वप्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के पास बनाया गया है. डैम बनने से फल्गु नदी में अब सालों भर पानी रहेगा. यहां देश विदेश से आने वाले तीर्थयात्री पूर्वजों के तर्पण के साथ आचमन भी कर सकेंगे.

दरअसल, मान्यता है कि फल्गु नदी श्रापित है. यह नदी सीता जी की श्राप की वजह से हमेशा सूखी रहती थी. लेकिन डैम बनने के बाद इसमें अब सालों भर कम से कम दो फीट पानी बहता रहेगा. इस डैम में बरसात के दिनों में बहने वाला पानी जमा होगा.रबर डैम की ऊंचाई तीन मीटर रखी गई है. इसमें तीन मीटर तक पानी रहेगा. इससे अधिक पानी होने पर रबर डैम के ऊपर से पानी डाउन स्ट्रीम यानी उत्तर दिशा की ओर निकल जाएगा. विशेष परिस्थिति में रबर डैम से पानी छोड़ने की व्यवस्था की गई है.

See also  एसडीएच बनमनखी के लक्ष्य प्रमाणीकरण नवीनीकरण के लिए दो दिनों की जांच:

बता दें कि रबर डैम एक बैलून के समान होता है. विशेष परिस्थिति में बैलून की हवा निकाले जाने की भी व्यवस्था है. इसे एक कंट्रोल रूम के जरिए ऑपरपेट किया जाएगा. रबड़ डैम में रबरमैमरेन यानि बैलून वाला काम आस्ट्रिया की कंपनी रूबीणा ने तैयार किया है.

The post देश के सबसे बड़े रबर डैम का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन, पितृपक्ष मेले में फल्गु नदी में रहेगा पानी-ही-पानी appeared first on Live Cities.

Leave a Comment