नीतीश चाचा के लिए तेज प्रताप का छलका दर्द, कहा-BJP ने किया तंग तो बड़े भाई लालू यादव ने थाम लिया हाथ

लाइव सिटीज पटना: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बन गई है. सरकार बनने के बाद लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने बीजेपी को ललकारा है. उन्होंने कहा कि भगवान राम ने जिस तीर से रावण का वध किया था. वह तीर अब नीतीश कुमार के पास है और इस तीर से नीतीश कुमार कमल पर निशाना साधेंगे. वहीं तेजप्रताप यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लोगों ने नीतीश कुमार को काफी अपमानित करने का काम किया है. इसलिए वह अपने बड़े भाई लालू यादव के पास आ गए हैं. अब बिहार में महागठबंधन की सरकार है.

तेजप्रताप यादव ने कहा कि बीजेपी वाले नीतीश चाचा को अपमानित करने का काम कर रहे थे, इसलिए अपमान सहने से अच्छा है या विष पिए या साथ आ जाए अपने भाई के पास. वहीं बीजेपी द्वारा नीतीश कुमार पर धोखेबाजी का आरोप लगाने के सवाल पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि सबसे धोखेबाज बीजेपी के लोग है, जो एक महिला का अपमान करते है और घर बुलडोजर से तुड़वाते है. उन्होंने कहा कि भगवान राम तीर हाथ में रखते हैं जो नीतीश जी का है कमल को कहां धारण करते हैं.

जब मीडिया कर्मियों ने तेज प्रताप से मंत्री बनने और विभाग के बारे में पूछा तो उन्होंने इस सवाल को टालते हुए कहा कि यह सब बाद की बात है. समय आने पर सब पता चल जाएगा. भाजपा के नीतीश कुमार को अकेले चुनाव लड़ने की चुनौती के सवाल पर तेजप्रताप ने कहा कि वे लोग इसी तरह बोलते रहते हैं. उन्हें बोलने दीजिए. बीजेपी से बड़ी धोखेबाज पार्टी कोई नहीं है. बताया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव ने फिर से दोबारा अपने लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की मांग की है. तेज प्रताप का कहना है कि उन्हें पहले वाला ही मंत्रालय सौंपा जाए. पिछली भी उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय ही मिला था.

See also  जिला फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा डॉ आर इसरी अरशद ट्रॉफी लीग मैच

बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी फाइनल स्टेज में है. सभी दलों में शीर्ष स्तर पर चर्चा लगभग पूरी कर ली गई है. उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली में सहयोगी दलों के बड़े नेताओं से मिलकर आपसी सहमति बना ली है. शनिवार की देर शाम तेजस्वी पटना लौटे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ बैठक के बाद नीतीश ने मंगलवार को कैबिनेट विस्तार का मन बनाया है. महागठबंधन में जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई-एमएल, हम, सीपीआई और सीपीएम कुल सात पार्टियां हैं. इसमें वाम दल सरकार में शामिल नहीं हो रही. जबकि लेफ्ट पार्टी सरकार को बाहर से समर्थन कर रही है.

The post नीतीश चाचा के लिए तेज प्रताप का छलका दर्द, कहा-BJP ने किया तंग तो बड़े भाई लालू यादव ने थाम लिया हाथ appeared first on Live Cities.

Leave a Comment