पटना के लिए घर से निकलते ही गरजे लालू यादव, कहा-मोदी झूठा है, 2024 में ‘मोदी’ को भगा देंगे

लाइव सिटीज पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज पटना पहुंच रहे हैं. साथ में उनकी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी आएंगी. लालू यादव बेटी मीसा भारती के साथ दिल्ली स्थित आवास से पटना के लिए निकल चुके हैं. दिल्ली एयरपोर्ट के लिए घर से निकलते ही लालू यादव ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी जो भगा देना है. वहीं बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार होते ही कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. जिसको लेकर बीजेपी नेता सुशील मोदी बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. सुशील मोदी के सवाल पर लालू यादव ने उन्हें झूठा बता दिया.

दिल्ली में लालू यादव से जब 2024 की योजना को लेकर सवाल किया गया तो आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि ये तानाशाही सरकार है, 2024 में मोदी को हटाना है. वहीं शपथ ग्रहण समारोह के ठीक बाद बिहार सरकार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. कार्तिकेय सिंह के खिलाफ कोर्ट से अपहरण के मामले में वारंट जारी किया जा चुका है. जिसको लेकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को बर्खास्त करने की मांग की है. इस सवाल पर लालू यादव ने कहा कि सुशील मोदी का क्या वो तो झूठा है. कार्तिकेय सिंह पर ऐसा कोई मामला नहीं है. सब गलत बात है.

बिहार में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद लालू यादव पहली बार पटना आ रहे हैं. आरजेडी सुप्रीमो अपने घर से बेटी मीसा भारती के साथ दिल्ली एयरपोर्ट के लिए निकल चुके हैं. माना जा रहा है कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुकालात भी कर सकते हैं. राजद- जदयू के साथ आने के बाद यह नीतीश और लालू यादव में पहली मुलाकात होगी. लालू यादव के पटना आने की खबर सुनते ही राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. कई कार्यकर्ता दोपहर से ही राबड़ी आवास पहुंचने लगे हैं. लालू प्रसाद अपनी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के साथ शाम की फ्लाइट से दिल्ली से पटना आ रहे हैं. लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने खुद इसकी जानकारी दी है. लालू यादव आज शाम 6 बजे पटना पहुंचेंगे.

See also  गंगा की तेज धार में अटखेलियां करना पड़ा भारी, एक की बची जान, दो लापता

बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव फिलहाल दिल्ली में हैं. वे बेटी मीसा भारती के आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. पिछले दिनों बीमार होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए पटना से दिल्ली एम्स भेज दिया था. दरअसल राबड़ी आवास में सीढ़ी पर गिर जाने के कारण लालू यादव की हड्डी टूट गयी थी. कई दिनों तक पटना में इलाज के बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया था. दिल्ली जाने से पहले सीएम नीतीश कुमार ने भी अस्पताल जाकर लालू यादव ने मुलाकात की थी और उनका हाल जाना था. एम्स में इलाज से वे जब ठीक हो गए तो छुट्टी दे दी गई. उसके बाद से वे दिल्ली में ही हैं.

The post पटना के लिए घर से निकलते ही गरजे लालू यादव, कहा-मोदी झूठा है, 2024 में ‘मोदी’ को भगा देंगे appeared first on Live Cities.

Leave a Comment