पटना: प्रतिरोध मार्च पर निकले तेजस्वी यादव ने बीजेपी को फिर ललकारा, कहा-भाजपा में हिम्मत का ‘ह’ भी नहीं है, होता तो…

लाइव सिटीज पटना: बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन द्वारा रविवार को प्रतिरोध मार्च निकाला जा रहा है. तेजस्वी के इस मार्च में महागठबंधन के सभी दल कांग्रेस और लेफ्ट नेता, कार्यकर्ता शामिल हैं. इस दौरान राबड़ी देवी ने अपने आवास से हरी झंड़ी दिखाकर बेरोजगारी रथ को रवाना किया है. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सगुना मोड़ से गांधी मैदान तक प्रतिरोध मार्च निकाला जा रहा है. सड़कों पर निकले तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि भाजपा में हिम्मत का ‘ह’ भी नहीं है. दरअसल बीते दिनों तेजस्वी यादव ने बीजेपी को खुली चुनौती देते हुए कहा था कि अगर दम है तो बीजेपी बिहार में अकेले चुनाव लड़कर दिखाए.

बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर प्रतिरोध मार्च पर निकले तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा में हिम्मत का ‘ह’ भी नहीं है. हिम्मत का ह होता तो किस बात की हिम्मत कहेंगे, क्या हिम्मत दिखाया, अब तक बेरोजगारी दूर करते हिम्मत दिखाते, अपना नेतृत्व और क्षमता दिखाते सरकार चलाने का. महंगाई कम करते, किसानों के लिए काम करते. तेजस्वी यादव ने बीजेपी से सवाल पूछते हुए कहा कि कहां गया विशेष राज्य का दर्जा, विशेष पैकेज, कहां गया 19 लाख रोजगार, कौन देगा 60 लाख रोजगार, कौन देगा 2 करोड़ रोजगार कौन देगा, है हिम्मत तो दे. उन्होंने कहा कि गरीब, नौजवान, परेशान जितने लोग है, सब आज सड़कों पर हैं, सब हमारा साथ दे रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, चिकित्सा सब बर्बाद है. क्या किया है इस सरकार ने.

See also  रक्तदान करना पुण्य का काम , आगे आए युवा वर्ग : डा. आशुतोष मानव

बता दें कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन द्वारा रविवार को बढ़ती महंगाई, अग्निपथ स्कीम, ED की कार्रवाई समेत कई मुद्दों को लेकर प्रतिरोध मार्च निकाला जा रहा है. तेजस्वी के इस मार्च में महागठबंधन के सभी दल कांग्रेस और लेफ्ट नेता, कार्यकर्ता शामिल हैं. मार्च राबड़ी देवी के आवास से शुरू होते हुए सगुना मोड़ तक जाएगी. फिर वहां से डाकबंगला चौराहा और फिर गांधी मैदान के जेपी प्रतिमा के पास पहुंचेगी. इस दौरान राबड़ी ने अपने आवास से हरी झंड़ी दिखाकर बेरोजगारी रथ को रवाना किया. बिहार के हर जिला में यह कार्यक्रम हो रहा है, लेकिन पटना में प्रतिरोध मार्च बड़े स्तर पर हो रहा है. पटना में जगह-जगह होर्डिंग और पोस्टर लगाए गए हैं. खास तौर पर महंगाई, बेरोजगारी और विपक्ष को निशाने पर लेने के विरोध में सरकार का विरोध करने के लिए महागठबंधन की एकजुटता दिख रही है.

बतातें चलें कि तेजस्वी यादव पिछले कुछ दिनों से बीजेपी पर आक्रामक हैं. ढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर वह लगातार सवाल उठा रहे हैं. बीते दिनों तेजस्वी यादव ने बीजेपी को खुली चुनौती देते हुए कहा था कि अगर दम है तो बीजेपी बिहार में अकेले चुनाव लड़कर दिखाए. तेजस्वी ने कड़े शब्दों मे बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी की औकात नहीं है कि वह अपने दम पर चुनाव लड़ सके. बिहार में आज तक बीजेपी अकेले चुनाव नहीं लड़ पाई हैं. साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के बड़े नेता बिहार आते हैं और घोषणा कर चले जाते हैं. लेकिन बीजेपी के किसी नेता की हिम्मत नहीं है कि वह बिहार आए और अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा करे.

See also  कोढा के शिक्षको को दिया जा रहा पाॅच दिवसीय चहक माॅड्यूल का प्रशिक्षण।

The post पटना: प्रतिरोध मार्च पर निकले तेजस्वी यादव ने बीजेपी को फिर ललकारा, कहा-भाजपा में हिम्मत का ‘ह’ भी नहीं है, होता तो… appeared first on Live Cities.

Leave a Comment