पटना में कबड्डी चैंपियनशिप का CM नीतीश ने किया उद्घाटन, तेजस्वी यादव बोले-मै खुद खिलाड़ी हूं, मौका नहीं छोड़ता

लाइव सिटीज पटना: बिहार की राजधानी पटना में आज से 48वां जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी बालिका प्रतियोगिता-2022 का आगाज हो गया है. इसका उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया. पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में इसका आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के अलावे समारोह में खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय, मंत्री आलोक मेहता भी मौजूद रहे. 48वीं नेशनल जूनियर गर्ल्स कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन 1 सितंबर से लेकर 4 सितंबर तक होगा.

कबड्डी चैंपियनशिप के उद्घाटन के मौके पर सीएम नीतीश ने कहा कि चैंपियनशिप के आयोजन से काफी खुशी है. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनने से फायदा हुआ है. सीएम ने कहा कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी से भी काफी लाभ होगा. खिलाड़ियों के लिए नौकरी का भी प्रबंध है. उन्होंने कहा कि अब तक 235 खिलाड़ियों को नौकरी मिली है. सीएम ने कहा कि गरीबी के बावजूद भी हमारे खिलाड़ी मेहनत आगे बढ़ रहे हैं. वहीं नीतीश कुमार ने मोदी सरकार निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र से जो मदद मिलनी चाहिए, वो नहीं मिल रही है.

इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में प्रतियोगिता होती रहे, मुझे अच्छा लगता है. अच्छा खेलने वाले खिलाड़ी ऊंचा नाम कमाते हैं. उन्होंने कहा कि खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता रहेगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि मै खुद खिलाड़ी हूं. इस तरह के कार्यक्रम में जाने का मौका नहीं छोड़ता हूं. बिहार का खिलाड़ी बिहार से बाहर जाकर खेले मेरी ये इच्छा है. राज्य सरकार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है. खिलाड़ियों को आर्थिक रूप से सहायता करने का भी काम सरकार कर रही है. आज के समय में अच्छा खेलने वाले ऊंचा नाम कमाते हैं. जो खिलाड़ी खेल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे उन्हें बिहार सरकार खेल किट देगी.

See also  अपने पैतृक गांव सैफई में होगा होगा मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार, PM मोदी हो सकते हैं शामिल..

The post पटना में कबड्डी चैंपियनशिप का CM नीतीश ने किया उद्घाटन, तेजस्वी यादव बोले-मै खुद खिलाड़ी हूं, मौका नहीं छोड़ता appeared first on Live Cities.

Leave a Comment