पथरा गांव से शादी की नियत से युवती का हुआ अपहरण

IMG 20221026 WA0130 बांका /ऋषभ

बांका /ऋषभ

बाराहाट,बांका। शादी की नियत से एक युवती के अपहरण होने का मामला बाराहाट थाना क्षेत्र के पथरा गांव से युवती के पिता वरुण रजक के द्वारा बाराहाट थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही 3 लोगों के विरुद्ध में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवती के पिता के द्वारा 22 अक्टूबर 2022 को उनकी पुत्री को शादी की नियत से गांव के ही संजीव कुमार रजक उम्र 25 पिता का नाम -प्रकाश रजक के द्वारा अपहरण कर लिया

IMG 20221019 WA0141 बांका /ऋषभ

गया हैं। इस मामले में संजीव कुमार रजक के आलावे संजीव के पिता प्रकाश रजक, माता नीतू देवी को आरोपित बनाया गया हैं। वहीं इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया की युवती के पिता के द्वारा बाराहाट थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कर लिया गया है मामले की छानबीन शुरू कर दी गई हैं।

See also  फिरौती के लिए छात्र का अपहरण, मांगी 2 लाख की फिरौती, 20 हजार लेकर छोड़ा

Leave a Comment