पथरी तालुका में 15 वनराई बांधों का निर्माण; रबी सीजन की फसलों को पानी मिलेगा

हेलो एग्रीकल्चर ऑनलाइन : पथारी टी. प्रतिनिधि

कृषि संभागीय पंचायत समिति की ओर से जनभागीदारी से तालुका के विभिन्न गांवों में वन बांध का निर्माण कराया जा रहा है. इन बांधों के कारण खेतों में जलस्तर बढ़ेगा और रबी फसलों के लिए पानी उपलब्ध होगा।


मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, समूह विकास अधिकारी अनिल सिरसत, कृषि विकास अधिकारी मधुकर कदम, बालसेतवार एसपी के नेतृत्व में कृषि विस्तार अधिकारी एस.के. सैयद, बी.बी. खरात, उप. कृषि विभाग पंचायत समिति पथारी, पथारी तालुका के विभिन्न गांवों में 15 वन बांध का निर्माण किया गया है। हड़गांव, झरी, पथगवां बू, पथरगवन खू, देवेंद्र और पोहेतकली आदि के खेतों में नदी नालों पर ये वानिकी बांध बनाए गए हैं, इसलिए रबी सीजन में फसलों के लिए बड़ी मात्रा में पानी उपलब्ध होगा। इसके अलावा पशु-पक्षियों के लिए भी पानी उपलब्ध होगा।

वन बांध निर्माण में संबंधित गांवों के सरपंच, उप सरपंच, ग्राम सेवक व ग्राम पंचायत कर्मचारियों का सहयोग मिला. कृषि विभाग पंचायत समिति पथारी ने अपील की है कि लोग स्वयं आगे आकर अपने आस-पास के नाले व नालों पर इस तरह के वन बांध बनाकर कीमती पानी का सदुपयोग करें।

Leave a Comment