पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में 28 मामलों की हुई सुनवाई

 

IMG 20221021 WA0126  

पूर्णिया/सिटी हलचल न्यूज़

बरहरा कोठी थाना के मुरबल्ला बस्ती की एक औरत शादी के 40 वर्षों के पश्चात अपने पति के खिलाफ यह शिकायत लेकर पुलिस परिवार परामर्श केंद्र पहुंची कहीं कि उसका पति जबसे सौतन लाया है, तबसे उसके साथ  दुर्व्यवहार कर रहा है। प्रतिवादी पति ने कहा इससे पूछा जाए की वह बेटा लेकर क्यों भागी थी? भागने के बाद लौटकर क्यों नहीं आई? ऐसी अवस्था में मैंने 30 साल पहले दूसरी शादी की। वादिनी ने कहा सौतन के लाने के बाद से मुझ पर अत्याचार करता है

IMG 20221019 WA0174  

मुझे घर में रहने नहीं देता है। बातचीत से पता चला कि उसे 4 पोता 5 नाती है फिर भी इस उम्र में तकरार जारी है। समझाने बुझाने पर इस बात पर सहमति बनी की पति अपनी पहली पत्नी को एक घर देगा उसके रहन सहन और भरण पोषण की व्यवस्था करेगा।कस्बा थाना कमल फूल एक पत्नी की शिकायत थी शराब पीकर उसका पति उसके साथ मारपीट करता है। तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, उसकी पढ़ाई लिखाई नहीं करता है। मां की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है जिस कारण से वहां बच्चों की पढ़ाई नहीं हो रही है। पति द्वारा गलती फिर से नहीं दोहराने का आश्वासन पाकर पत्नी केंद्र से ही विदा हो जाती है

IMG 20221019 WA0141  

मधेपुरा जिला के उदाकिशनगंज की पत्नी की शिकायत थी कि उसे प्रताड़ित किया जाता है। समझा-बुझाकर दोनों को मिला दिया गया। आज इस केंद्र में 28 मामलों की सनवाई की गई जिसमें से 10 मामले निष्पादित किए गए 4 परिवार को समझा-बुझाकर मिला दिया गया, वही 6 परिवार अपनी जिद के कारण नहीं मिल सके तो उन्हें थाना अथवा न्यायालय जाने की सलाह दी गई। मामला को निष्पादित करने में केंद्र के संयोजिका सह महिला थाना अध्यक्ष किरण बाला सदस्य दिलीप कुमार दीपक स्वाति वैश्ययंत्री,बबीता चौधरी जीनत रहमान रविंद्र शाह एवं कार्यालय सहायक नारायण गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई।

See also  महिला थाना में साइबर जागरूकता अभियान कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Leave a Comment