प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत किया गया टीकाकरण

 

IMG 20221019 WA0134  

कोढ़ा/ शंभु कुमार

 कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत बाबनगंज पंचायत के वार्ड नंबर 4 अल्पसंख्यक टोला विशनपुर के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 225 पर मातृत्व एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर की मॉनिटरिंग प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ए के सिंह ने की।शिविर को सफल बनाने में स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार सिंह, बीसीएम सचिन कुमार, लेखापाल विकास कुमार, एमएनई आशीष कुमार, की सराहनीय भूमिका रही

IMG 20211103 WA0102  

वही शिविर में एएनएम संगीता कुमारी के द्वारा 7 गर्भवती महिलाओं व 6 बच्चों का टीकाकरण की जिसमें कि सेविका सीतारा खातुन भी उपस्थित थीं। साथ ही साथ  गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। एएनएम ने बताई की मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आए इसके लिए सरकार जहां प्रतिबद्ध है। वही यह योजना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है

IMG 20220402 WA0072  

शिविर में पहुंचे सभी गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच भी किया गया। जांच के दौरान जोखिम वाले गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर ली जाती है, ताकि एक माह पूर्व से ही सतर्कता के साथ प्रसव कराया जा सके और जच्चा व बच्चा को सुरक्षित किया जा सके।  जांचोंउपरांत आयरन, फोलिक एसिड एवं कैल्शियम की औषधि का   का भी वितरण किया गया।

See also  चोन से अज्ञात महिला का शव बरामद

Leave a Comment