बाराहाट प्रखंड स्वच्छता अभियान के समन्यवक ने की ग्रामीणों के साथ बैठक

 

IMG 20220930 WA0023  

बांका/ऋषभ

बाराहाट। सरकार इन दिनों महिलाओं को मान -सम्मान देने के लिए कई तरह के योजनाओं को प्रखंड स्तर पर चला रही हैं। जिसमे की सरकार की योजनाएं लोहिया स्वच्छता अभियान कार्यक्रम मुख्य हैं। इसको लेकर संबंधित पंचायत के मुखिया और प्रखंड स्तर के अधिकारियों के द्वारा पंचायतों में लगातार साफ -सफाई कराने और संबंधित ग्रामीणों के घरों में शौचालय निर्माण कराने को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। 

IMG 20220921 WA0019  

इसी कड़ी में शुक्रवार को बाराहाट प्रखंड के गोड़धाबर पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार और बाराहाट स्वच्छता अभियान के प्रखंड समन्यवयक धीरज कुमार के नेतृत्व में पंचायत के विभिन्न वार्डो में स्वच्छताग्राही युवकों के द्वारा झाड़ू लगवाकर गांवो की साफ़ -सफाई की गई। इस मौके पर धीरज कुमार ने कहा- ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कर ही हम अपने गांवो और पंचायतों की तस्वीर बदल सकते हैं। इसके लिए आज हम सभी संकल्प ले की हर रोज गांवो में झाड़ू लगाकर गांव की साफ सफाई कर गन्दगी को डस्टविन में डालकर ही अपने पंचायतों को मार्डन बनाएंगे। इस मौके पर बाराहाट प्रखंड स्वच्छता अभियान के समन्यवयक धीरज कुमार,सामाजिक कार्यकर्ता सह गोड़धाबर पंचायत के सुपरवाइजर फूलो हरिजन,वॉर्ड सदस्य, पंचायत के युवा स्वच्छता ग्राही सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

See also  मान्सून निरोप घेणार! शेतकऱ्यांनी काय करावे नियोजन ?

Leave a Comment