बिहार की सियासत में भूचाल आने वाला है?, JDU और RJD के सभी विधायकों को तुरंत बुलाया गया पटना, मांझी भी कर रहें बैठक

लाइव सिटीज पटना: आरसीपी सिंह के जेडीयू से इस्तीफे के बाद से बिहार की राजनीति में घमासान मचा हुआ है. बिहार की पॉलिटिक्स में आने वाले कुछ दिन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. दरअसल जदयू और आरजेडी के सभी विधायकों को तुरंत पटना आने को कहा गया है. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू सांसदों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद रहेंगे. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की बैठक में भी नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए. वहीं दूसरी ओर आज यानी रविवार को जेडीयू नेता और बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि उनकी पार्टी केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगी. इसके बाद ललन सिंह ने भी कहा कि मंत्रिमंडल में शामिल होने की क्या जरूरत है. 2019 में नीतीश कुमार का निर्णय था कि हम मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगे. ऐसे में बिहार के सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म है. क्या बिहार की सियासत में भूचाल आने वाला है क्या.

दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 9 अगस्त को जेडीयू सांसदों की बैठक बुलाई है. पार्टी के सभी सांसदों को सोमवार शाम तक पटना आने के लिए कहा गया है. इस बैठक में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद रहेंगे. बैठक का विषय अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है. हालांकि बताया जा रहा है कि बीजेपी का साथ गठबंधन के भविष्य को लेकर चर्चा हो सकती है. वहीं जदयू के साथ ही आरजेडी के सभी विधायकों को तुरंत पटना आने को कहा गया है. वहीं दूसरी ओर 9 अगस्त को HAM विधायक दल की बैठक भी बुलाई गई है. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के आवास पर यह मीटिंग होनी है. बताया जा रहा है कि मौजूदा सियासी हालात को लेकर बैठक होगी.

See also  गर्ल्स हॉस्टल के बाथरुम में हिडेन कैमरा.. वीडियो बनाकर छात्रा को भेजा.. जानिए पूरा मामला

हाल ही में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने गठबंधन पर कहा कि आज हैं कल किसका भरोसा. उन्होंने कहा कि हम बीजेपी से गठबंधन की बात को नकार नहीं रहे हैं. मगर अभी इस पर बात करने का कोई मतलब नहीं है. जब चुनाव आएंगे तब देखा जाएगा. ललन सिंह ने कहा कि साल 2020 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को लेकर एक साजिश रची गई थी, चिराग मॉडल. उसका क्या हश्न हुआ सबको पता है. ललन सिंह ने बीजेपी का नाम लिए बगैर तगड़ा निशाना साधा. उन्होंने कहा, साजिश कौन कर रहा है. सबको पता है. वक्त आएगा तो खुलकर बता देंगे. ललन सिंह ने चिराग मॉडल की तरह एक और मॉडल तैयार किया जा रहा था. जिसको समय रहते समझ कर सही कर लिया गया.

बता दें कि नीतीश कुमार लगातार बीजेपी के रवैया से नाराज चल रहे हैं. उन्होंने BJP से दूरी बनानी शुरू कर दी. ऐसे कई मौके आए जब नीतीश कुमार को दिल्ली जाना था, लेकिन वे नहीं गए. पहला मौका उस समय आया जब गृह मंत्री अमित शाह ने सभी NDA शासित राज्यों के सीएम को तिरंगा झंडा फहराने के लिए दिल्ली बुलाया था, लेकिन वे नहीं गए. वहीं दूसरा मौका तब आया जब पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विदाई समारोह में नीतीश कुमार को निमंत्रण दिया गया था, लेकिन वो नहीं गए. उसी तरह नई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में भी नीतीश कुमार ने दूरी बनाए रखी. जबकि आज यानी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की बैठक में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए. ऐसे में बिहार के सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म है. क्या बिहार की सियासत में भूचाल आने वाला है क्या.

See also  गंगा स्नान के दौरान डूबने से युवक की मौत

The post बिहार की सियासत में भूचाल आने वाला है?, JDU और RJD के सभी विधायकों को तुरंत बुलाया गया पटना, मांझी भी कर रहें बैठक appeared first on Live Cities.

Leave a Comment