बिहार के जूनियर डॉक्टरों के लिए अच्छी खबर:  कैबिनेट मीटिंग में जूनियर डॉक्टरों के स्टाइपेंड को बढ़ाने का निर्णय

लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई थी. सीएम नीतीश की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट मीटिंग में कुल 19 महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी है.  बिहार के जूनियर डॉक्टरों के लिए अच्छी खबर है. नीतीश कुमार की सरकार ने जूनियर डॉक्टरों को इंटर्नशिप के दौरान मिलने वाले स्टाइपेंड में इजाफा करने का निर्णय लिया है.

बता दें की इस निर्णय के बाद अब बिहार के जूनियर डॉक्टरों का स्टाइपेंड 15000 से बढ़ाकर 20 हजार रुपए प्रतिमाह कर दिया जाएगा. वहीं फिजियोथैरेपी करने वाले इंटर्नस का भी स्टाइपेंड 11 हजार से बढ़ाकर 15 हजार कर दिया गया है.

मंगलवार को पटना में नीतीश कैबिनेट की बैठक में इस एजेंडे पर मुहर लगी है. नीतीश सरकार ने मंगलवार को बुलाई गई बैठक में कुल 19 एजेंडों पर अपनी मुहर लगाई. जिन अहम मुद्दों पर निर्णय लिया गया उनमें रेप-पास्को जैसे केस के लिए विशेष न्यायालय में अपर जिला और सत्र न्यायाधीश के 54 नए पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई. इसके अलावा बिहार में सूखे की स्थिति को ध्यान में रखते हुए 60 करोड़ रूपये की निकासी पर मुहर लगाई गई है.

The post बिहार के जूनियर डॉक्टरों के लिए अच्छी खबर:  कैबिनेट मीटिंग में जूनियर डॉक्टरों के स्टाइपेंड को बढ़ाने का निर्णय appeared first on Live Cities.

See also  दरभंगा में 30 जुलाई तक इंटरनेट बैन; सांप्रदायिक सौहार्दता को लेकर बिहार सरकार के गृह विभाग ने लिया निर्णय

Leave a Comment