बिहार के सीएम नीतीश कुमार पहुंचे दिल्ली CM के घर, अरविंद केजरीवाल ने बताया क्या-क्या हुई बात

लाइव सिटीज पटना: देश में विपक्ष की एकजुटता के अपने मिशन के दूसरे दिन मंगलवार को बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. नीतीश कुमार ने दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल से उनके निवास पर मुलाकात की. इस दौरान दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और बिहार सरकार के मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे. इससे पहले नीतीश कुमार ने मंगलवार को माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और CPI नेता डी राजा से मुलाकात की. बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं और उनकी ऐसी कोई इच्छा भी नहीं है.

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार का बयान सामने तो नहीं आया, हालांकि इस मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि दोनों नेताओं के बीच क्या-बात हुई. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि मेरे घर पधारने के लिए नीतीश जी का बहुत-बहुत शुक्रिया. देश से संबंधित कई गंभीर विषयों-शिक्षा, स्वास्थ्य, ऑपरेशन लोटस, इन लोगों द्वारा खुलेआम MLA की खरीद फरोख्त करके जनता द्वारा चुनी सरकारों को गिराना, भाजपा सरकारों का बढ़ता निरंकुश भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी पर चर्चा हुई.

नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल दोनों नेताओं ने साथ में लंच भी किया. इसके बाद नीतीश कुमार ने हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला से मुलाकात की जबकि 7 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा नीतीश कुमार कई और विपक्षी नेताओं से भी मिलेंगे. दरअसल नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल के संबंध हमेशा अच्छे रहे हैं. केजरीवाल ने नीतीश कुमार की कभी सीधे तौर पर आलोचना नहीं की. इस मुलाकात के बाद अगर दोनों नेताओं के बीच सहमति बनती है तो नीतीश कुमार की बड़ी कामयाबी होगी. क्योंकि अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप को कांग्रेस का विकल्प बताया जा रहा है. और वो तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.

See also  Gautam Adani बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति, जानें – मुकेश अंबानी कैसे रह गए पीछे..

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पूर्व सीएम कुमारस्वामी से मुलाकात के एक दिन बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और CPI नेता डी राजा से मुलाकात की. बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं है और उनकी ऐसी कोई इच्छा भी नहीं है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम साथ हैं, इसलिए मैं यहां आया हूं. हमने चर्चा की है कि अगर वाम दलों, राज्यों में क्षेत्रीय दलों और कांग्रेस समेत सभी दल एक साथ आते हैं, तो यह एक बड़ा राजनीतिक गठन होगा. हमारी कोशिश है कि हम पूरे देश में जो भी स्थानीय पार्टी हैं वे एक साथ मिल जाए तो बहुत बड़ी बात होगी.

बता दें कि विपक्ष एकता को मजबूत करने की मुहिम पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली गए हैं. सीएम नीतीश कुमार सोमवार को दिल्‍ली पहुंचे. दिल्ली पहुंचने पर सीएम ने देर शाम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की. अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन नीतीश कुमार आज और कई नेताओं से मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार उन सभी दलों को एक मंच पर लाना चाहते हैं जो भाजपा के विरोधी हैं या उनके साथ मिलकर काम नहीं करते. इधर जेडीयू भी उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्ष के राष्ट्रीय चेहरे के तौर पर पेश कर रही है. नीतीश कुमार देश में वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं.

See also  Aadhar पेमेंट सिस्‍टम में हुआ बदलाव – अब कैश ट्रांजैक्शन के लिए करना होगा GST भुगतान …

The post बिहार के सीएम नीतीश कुमार पहुंचे दिल्ली CM के घर, अरविंद केजरीवाल ने बताया क्या-क्या हुई बात appeared first on Live Cities.

Leave a Comment