बिहार में कुख्यात नक्सली विजय आर्य के ठिकानों पर NIA की रेड, माओवादी गतिविधि को लेकर चल रही है छापेमारी

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार में शुक्रवार को एनआइए ने अलग-अलग जगहों पर एकसाथ छापेमारी शुरू की है. माओवादी सेंट्रल कमिटी के सदस्य विजय आर्य के ठिकानों पर ये छापेमारी की गयी है. औरंगाबाद, गया और पटना में एनआइए की टीम ने धावा बोला है और छापेमारी जारी है.

विजय आर्य की बेटी शोभा आर्य और बेटा के ठिकाने पर भी रेड मारा गया है. औरंगाबाद के गोह प्रखंड के परासी गांव में विजय आर्य के ठिकाने पर एनआइए की टीम पहुंची है जबकि पटना में एजी कॉलोनी स्थित ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है. बता दें कि विजय आर्य अभी बेऊर जेल में बंद है.

बता दें, विजय आर्य इस वक्त बेउर जेल में बंद हैं. जानकारी के मुताबिक़ NIA ने नक्‍सली गतिविधियों से जुड़े मामलों को लेकर यह छापेमारी की गई है. बेउर जेल में बंद विजय आर्य के गया जिले में स्थित करमा के पैतृक आवास और पटना के एजी कॉलोनी में एनआईए टीम ने रेड की है.

The post बिहार में कुख्यात नक्सली विजय आर्य के ठिकानों पर NIA की रेड, माओवादी गतिविधि को लेकर चल रही है छापेमारी appeared first on Live Cities.

See also  जिंदा दफन होने का लीजिए अनुभव, कंपनी लाई अनोखा ऑफर

Leave a Comment