बिहार राज्य किसान सभा सम्मेलन में जिले की मूलभूत समस्या को लेकर की मांग

 

IMG 20221114 WA0235  

पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

 बिहार राज्य किसान सभा के37 वाँ राज्य सम्मेलन में  बिहार राज्य किसान सभा को पूर्णिया जिला की तरफ से सभा को संम्बोधित करते हुए माकपा के पूर्णियां जिला सचिव सह वर्तमान जिला परिषद सदस्य राजीव कुमार सिंह ने जिले की निम्नलिखित समस्या को लेकर अपनी मांगों को प्रमुखता से रखा।उन्होंने पूर्णियां जिला के नगर निगम क्षेत्र में लगान निर्धारण नही होने के सवाल को प्रमुखता से उठाया साथ ही किसान का ऋण माफ हो ,किसान को सस्ते दर पर पटवन करने के लिये बिजली मुहैया कराया जाए, खाद बीज का ब्लैक मार्केटिंग पर रोक लगाया जाए

IMG 20221108 WA0143  

तथा डुप्लीकेट खाद बीज बेचने वाले खाद बीज माफिया पर लगाम लगाया जाए एवं इस कार्य में संलिप्त पदाधिकारी को चिन्हित कर उस पर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाई किया जाए। वहीं किसानों को मूल्य निर्धारण का अधिकार दिया जाए। किसानों को पेंशन दिया जाए तथा पूर्णियां में बर्षों से बसे हुए गरीब परिवारों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये हुए उजाड़ना बंद किया जाए। जिला प्रशासन को चाहिये कि जहां पर गरीब बर्षों से बसे हुए हैं,उस जगह पर बहुमंजिला अम्बेडक भवन  बनाकर गरीबों को उसमें बसाने की मांग किया तथा बनमनखी चीनी मिल को पुनः चालू किया जाए और बाढ़ का स्थायी निदान के साथ हीं किसानों के फसल क्षति का मुआबजा की भी मांग को प्रमुखता से रखा

IMG 20221019 WA0141  

उन्होंने कहा कि पूर्णियां पूर्व प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय चांदी रजीगंज मटिया की जमीन एवं बैसिक स्कूल खेल मैदान की जमीन को भूमि माफिया से बचाया जाए। जिसपर जमीन ब्रोकरों के द्वारा बार बार कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। एवं मटिया खाखोबाड़ी कब्रिस्तान से महादलित टोला तक संपर्क पथ जिसकी मापी भी विभाग के द्वारा कराया गया है।एवं उक्त रास्ते की अधिग्रहण किये जाने वाली भूमि को चिन्हित भी किया गया है।उक्त भूमि के  अधिग्रहण करने के सवाल को भी प्रमुखता से उठाया है। वहीं इन सभी सवालों के संबंध में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक सह सीपीएम के विधायक दल के नेता कॉमरेड अजय कुमार ने इस संबंध में अस्वासन दिया की इन सभी समस्याओं के समाधान हेतु अपने स्तर से सभी तरह के जरूरी प्रयास भी लगातार जारी रखेंगे।

See also  मवेशियों का बसेरा बना धनगामा का पंचायत भवन।

Leave a Comment