मुफस्सिल थाना में दिपावली, काली पूजा,छठ को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

 

IMG 20221021 WA0153  

पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़

मुफस्सिल थाना  रानीपतरा में शुक्रवार को दीपावली,काली पूजा व छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक कि अध्यक्षता थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने किया। उन्होंने आए हुए सभी जनप्रतिनिधियो को संबोधित करते हुए कहा कि दीपावली काली पूजा में मेले का आयोजन करने वाले को मेले में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी रखना अनिवार्य होगा। किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना घटने होने पर तुरंत  मुफस्सिल थाना को सूचना देने की सलाह दिया। बैठक में जिला परिषद सदस्य  विवेका यादव, राजीव सिंह, प्रमुख जियाउल हक, मुखिया अंगद मंडल,बसमिति सदस्य अर्जुन मंडल,वमुखिया मोहम्मद हबीब,डोमन राम, बलबीर साह दिलीप चौहान, सूरज चौहान, प्रदीप साह, बिरेंद्र सिंह,मनोज कुमार मोनू, तारानंदन सिंह, मोहम्मद साजीद, सहित पूजा कमिटी के सदस्यों के अलावा स्थानीय बुद्धिजीवी उपस्थित थे

IMG 20211103 WA0102  

बथाना अध्यक्ष संतोष कुमार झा ने लोगों से दिपावली, काली पूजा, व लोक आस्था का महापर्व छठ, को शांति वातावरण में मनाने की अपील किया थानाध्यक्ष ने आए हुए सभी आगंतुक से छठ घाटों की जानकारी लिया। उन्होंने कहा की सभी घाटों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे संवेदनशील घाटों पर गोताखोरों की व्यवस्था भी किया जाएगा तथा पानी की स्थिति को देखते हुए बारर्केटिंग की भी व्यवस्था होगी। बैठक में कहा कि काली पूजा में मेला का आयोजन के लिए कमिटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा वही मूर्ति विसर्जन निश्चित समय पर ही करना आवश्यक होगा

IMG 20220402 WA0072  

थानाअध्यक्ष ने कहा कि हुड़दंग मचाने वाले और अफवाह फैलाने वाले पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी ऐसे तत्वों से शक्ति से निपटा जाएगा सभी पूजा कमेटी को सख्त निर्देश दिया कि अपने-अपने पूजा पंडालों में शांति व्यवस्था बनाए रखे पूजा कमीटी के सभी सदस्यों का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर,व फोटो, लाइसेंस  के लिए जरूरी है। साथ ही पूजा पंडालों में डीजे पर अश्लील गाना बजाना सख्त मना है। विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर पाबंदी रहेगी।

See also  Pune Bajarbhav: पुणे बाजार समितीत कांद्याला किती मिळतोय दर ? शिवाय जाणून घ्या इतरही बाजारभाव

Leave a Comment