मौका छूट न जाएं! देश की सबसे सस्ती Electric Car Tata Tiago की बुकिंग शुरू, जानें – कब होगी डिलिवरी..

डेस्क : कार लवर्स के लिए अच्छी खबर है। लोग टाटा टियागो EV की कीमत को लेकर इंतजार कर रहे थे l अब टाटा ने इसकी कीमत का खुलासा कर दिया है। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक कार को 4 ट्रिम्स में लॉन्च किया जाएगा। इसमें XE, XT, XZ+ और XZ+ Tech Lux शामिल। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक की कीमत की बात करी तो इसकी शुरुआती कीमत 8.49 लाख से लेके 11.79 लाख तक होगी। बता दें कि यह कीमतें पहले 10,000 कस्टमर के लिए लगाए गए हैं।

इतने तारीख से होगी बुकिंग शुरू :

इतने तारीख से होगी बुकिंग शुरू : इस कार की कीमत जानने के बाद लोगों का ध्यान इस के बुकिंग पर है ऐसे में आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक टियागो को आप 10 अक्टूबर से बुक कर सकते हैं बुकिंग के बाद इसकी डिलीवरी साल 2023 में शुरू कर दी जाएगी। यह कार्ड लुक में शानदार होने के साथ-साथ फीचर्स और माइलेज भी जबरदस्त प्रदान करेगी।

Tata Tiago EV बैटरी पैक :

Tata Tiago EV बैटरी पैक : कंपनी का दावा है कि यह 19.2kWh की बैटरी से 5.7 सेकेंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसका छोटा बैटरी वर्जन 6.2 सेकेंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। इलेक्ट्रिक हैचबैक 50kW DC फास्ट चार्जर, 7.2kW AC फास्ट चार्जर (वैकल्पिक) और मानक 3.3kW होम चार्जर को सपोर्ट करता है। इसमें 50kW DC का इस्तेमाल फास्ट चार्ज के लिए किया जाता है।

See also  Online RC Transfer : RTO के चक्कर का झंझट खत्म!अब ऑनलाइन ट्रांसफर होगी RC, जानिए – तरीका…

टियागो की फीचर्स :

टियागो की फीचर्स : इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में दोनों तरफ काफी अच्छे फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। इसमें इलेक्ट्रिक ब्लू हाइलाइट्स, ट्राई-एरो वाई-शेप्ड एलिमेंट्स के साथ एयर डैम, क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, लेदरेट स्टीयरिंग व्हील, ड्राइव मोड सेलेक्ट, ZConnect ऐप, 45 कनेक्टेड कार फीचर्स शामिल हैं। स्टार्ट और डिसेंट असिस्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स भी दिए गए हैं।

Leave a Comment