‘यूपी+बिहार= गयी मोदी सरकार’, 2024 चुनाव को लेकर सपा ने नीतीश कुमार के समर्थन में जारी किया पोस्टर

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार का विपक्ष को एकजुट करने का अभियान अपनी मंजिल की ओर खिसकता दिख रहा है. दरअसल यूपी में शनिवार को एक ऐसी तस्वीर सामने आई जो इस बात पर मुहर भी लगा रही है. समाजवादी पार्टी ने नीतीश कुमार और अखिलेश यादव के साथ का एक पोस्टर जारी किया है. समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने लखनऊ में पार्टी के मुख्यालय के बाहर बोर्ड लगवाए हैं जिसमें अखिलेश यादव और नीतीश कुमार की तस्वीरों के साथ लिखा है यूपी+बिहार=गयी मोदी सरकार.

दरअसल, हाल ही में नीतीश कुमार और अखिलेश यादव की दिल्ली में मुलाकात हुई थी. जिसके बाद में यह समीकरण तेज हो गए हैं कि नीतीश कुमार को विपक्ष का चेहरा बनाने को लेकर अखिलेश यादव ने भी अपनी रजामंदी दे दी है. दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने होर्डिंग के जवाब में कहा है कि सपने नहीं होंगे साकार.

 समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर लगे होर्डिंग आज सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए हैं. सपा प्रवक्ता प्रदीप भाटी से जब नीतीश की दावेदारी पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा ‘हमारी पार्टी का स्टैंड है कि 2024 से पहले सभी विपक्षी दल बैठकर बात करें और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए जिसका भी नाम आए. उसका समर्थन करें.

नीतीश कुमार ने 7 सितंबर को विपक्षी दलों से बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि यह मुख्य मोर्चा होगा न कि तीसरा मोर्चा. मीडिया से विपक्षी दलों की मुलाकात पर कहा था कि बातचीत विस्तृत और सकारात्मक रही.

See also  रामबाग में दिन दहाड़े लूट चली गोली

उन्होंने कहा था कि अगर सभी गैर-भाजपाई दल एक साथ आते हैं, तो 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए एक ऐसा माहौल बनेगा, जिसके बाद चीजें एकतरफा नहीं रहेंगी. मेरी विपक्षी दल के नेताओं के साथ सकारात्मक चर्चा हुई. वह बोले- जब भी कोई कहता है कि तीसरा मोर्चा बनाने की जरूरत है, तो मैं हमेशा कहता हूं कि चलो मुख्य मोर्चा बनाते हैं.

The post ‘यूपी+बिहार= गयी मोदी सरकार’, 2024 चुनाव को लेकर सपा ने नीतीश कुमार के समर्थन में जारी किया पोस्टर appeared first on Live Cities.

Leave a Comment