रजीगंज में जल नल योजना में घोर अनियमितता, संवेदक की मनमानी से लोग परेशान

IMG 20221020 WA0245 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

बिहार सरकार के सामाजिक अंकेक्षण सोसायटी लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा अधिष्ठापित हर घर नल का जल निश्चय योजना का ग्राम सभा सह जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को प्रखंड के रजीगंज पंचायत भवन में मुखिया नगमा देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें सभी वार्ड के लोग, वार्ड सदस्य तथा सभी पंप संचालक उपस्थित थे। इससे पूर्व 16 अक्टूबर से सभी 15 वार्ड के 17 पंप हाउस में 6 सदस्य सामाजिक अंकेक्षण कमेटी के द्वारा सभी वार्डों में लाभुकों से मिलकर अंकेक्षण किया। जिसमें जल नल योजना में काफी घोर अनियमितता का उजागर हुआ। सामाजिक अंकेक्षण टीम के टीम लीडर चमेली देवी के साथ निलेश कुमार, रोजी कुमारी, नीलम देवी, रूमा देवी व रूबी कुमारी के द्वारा काफी बारीकी से अंकेक्षण किया गया। वही इस संबंध में टीम लीडर चमेली देवी ने बताया कि हर घर नल का जल योजना में अब तक लोगों के पास शुद्ध पानी नहीं पहुंच रहा है

IMG 20221006 WA0145 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

वहीं उन्होंने संवेदक पर समय पर पंप दुरुस्त नहीं करवाने तथा आधे अधूरे समान के साथ पंप को चालू करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सभी पंप पर छह रजिस्टर होने चाहिए लेकिन वहां चार ही पाए गए। तथा 14 पंप ही अभी चल रहा है तीन पंप बंद है जो वार्ड नंबर 6,10 व 9 ए में अवस्थित हैं। वहीं उन्होंने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण के दौरान वार्ड नंबर 12 के पंप हाउस के भौतिक सत्यापन में अनियमितता पाई गई। वहां जल जांच किट उपलब्ध नहीं था। क्लोरिनेटर खराब पाया गया। बैक वाश चेम्बर की गहराई 4 फीट का ही था। जल मॉनिटर भी पंप हाउस में नहीं पाया गया। वहीं सूचना बोर्ड में शिकायत हेतु टोल फ्री नंबर भी प्रदर्शित नहीं किया गया था। वहीं वार्ड नंबर 13 में क्लोरीन का पाइप महीनों से नहीं था फिर भी दूषित पानी को लोगों तक भेजा जा रहा है

IMG 20221006 WA0136 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

वहीं वार्ड नंबर 3 के पम्प में जल जांच किट उपलब्ध नहीं था। लॉग बुक शिकायत पंजी, मरम्मती एवं निरीक्षण पंजी अधिकारी के द्वारा प्रमाणित किए बिना ही संधारण किया गया है। वही हाउस कनेक्शन पंजी एवं जल गुणवत्ता परीक्षण पंजी भी नहीं पाया गया। वही ग्राम सभा में पहुंचे उपभोक्ताओं में भी जल नल योजना को लेकर शिकायत करने वालों की लंबी कतार देखी गई। किसी के नल में पानी नहीं आ रहा तो किसी के नल में आयरन युक्त पानी आ रहा। वही वार्ड के पंप संचालक ज्ञासुद्दीन ने बताया कि हमारे पंप में लगभग एक महीने से क्लोरीन पाइप फटा हुआ है इसकी सूचना मैंने कई बार सुपरवाइजर को भी दिया लेकिन अब तक कोई भी उसे मरम्मत करने नहीं पहुंचा। जिसके कारण लोगों की शिकायत मुझे झेलनी पड़ती है। इस संबंध में उपस्थित सुपरवाइजर अविनाश कुमार से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने इंजीनियर को कहा था जाकर सही कर देना है

IMG 20220923 WA0001 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

लेकिन अब तक क्यों नहीं किया यह मुझे पता नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि क्लोरीन पाइप फटने से कोई दिक्कत नहीं होता है पानी बंद करने की कोई आवश्यकता ही नहीं है। वही ग्रामीणों का भी आरोप है कि संवेदक के द्वारा पंप को सही नहीं रखा जाता है और ना ही मानक के अनुरूप उसमें सामान लगाया जाता है। जिसके कारण हम लोगों को अभी भी दूषित जल का ही प्रयोग करना पड़ता है। वही मौके पर मौजूद सभी पंप संचालकों ने कहा कि हम लोगों को 8 महीने से मानदेय नहीं मिला है। जिसके कारण हम लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है। इस मौके पर पंचायत सचिव सुरेश यादव, उपसरपंच मंटू चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि संतोष सिंह सहित पंचायत के सभी वार्ड सदस्य व दर्जन की संख्या में आम जनता भी उपस्थित थे।

See also  बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश उपाध्यक्ष सह मुख्यालय प्रभारी डॉ नवीन कुमार आर्य को अति पिछड़ा आयोग, बिहार का अध्यक्ष बनाया गया

Leave a Comment