रोजगार मेला में 238 लोगो को मिला रोजगार

IMG 20220831 WA0089 पूर्णिया/विष्णुकांत

पूर्णिया/विष्णुकांत

धमदाहा: ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका ) द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत रोजगार – सह – मार्गदर्शन मेला का आयोजन दिनांक 31 अगस्त 2022  को धमदाहा उच्च विद्यालय, धमदाहा, पूर्णियाँ में किया गया। मेला का उद्घाटन जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक तरुण कुमार, जीविका के प्रबंधक – रोजगार राकेश रंजन , जीविका के धमदाहा के प्रखंड परियोजना प्रबंधक परिमल सौरभ एवं जीविका संकुल स्तरीय संघों के दीदियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक तरुण कुमार ने कहा कि जीविका द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों के लिए आजीविका के साधनों को बढ़ाने के लिए कार्य किया जाता है। रोजगार सृजन के लिए कई तरह के गतिविधियाँ संचालित की जी रही है जिसमें रोजगार मेला भी शामिल है। आज आयोजित यह राजोगार मेला भी उसी कड़ी में आयोजित किया जा रहा है

IMG 20220827 WA0117 पूर्णिया/विष्णुकांत

उन्होंने उपस्थित युवाओं को कहा कि कोई भी काम छोटा नहीं होता है, इसलिए अपनी योग्यता एवं रुची के अनुसार मेले में भाग लेने वाले कंपनियों में पंजीकरण करायें।   इस अवसर पर जीविका के धमदाहा के प्रखंड परियोजना प्रबंधक परिमल सौरभ ने कहा कि यह रोजगार मेला यहाँ के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार पाने का एक सुनहरा मौक़ा है इसलिए इसका अवश्य लाभ उठायें।पूर्णियाँ जिला के जीविका के प्रबंधक – रोजगार राकेश रंजन ने मेला में भाग लेने कंपनियों द्वारा विभिन्न तरह के पदों की उपलब्धता एवं उसके लिए योग्यता के बारे में बताया

IMG 20220716 WA0110 पूर्णिया/विष्णुकांत

मेला में बेरोजगार युवकों एवं युवतियों को रोजगार देने के लिए एल एंड टी कंस्ट्रक्शन, ग्रेबीज़ प्राइवेट लिमिटेड , एस आई एस सिक्युरिटी सर्विसेस ,यूनिटी स्माल फाइनेंस , नवभारत फ़र्टीलाइज़र्स लिमिटेड , शिवशक्ति बायोटेक , उर्वरधरा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड, हॉप केयर ,भारद्वाज  सिक्युरिटी सर्विसेस , भारतीय जीवन बीमा निगम, डॉन बास्को टेक सोसाइटी आदि कंपनियां भाग लिया। इसके अलावा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण –सह- रोजगार देने हेतु सेफ एडूकेट लर्निंग प्राईवेट लिमिटेड, कुएस कोर्प लिमिटेड पटना, माँ सरस्वती एजुकेशन सोसाईटी ,ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान ने अपने स्टॉल लगाये। मेले में कुल 586 युवाओं के द्वारा निबंधन हेतु आवेदन जमा किया गया जिसमें से 238 युवाओं का चयन कर उन्हें ऑफर लेटर दिया गया जबकि 308 आवेदकों को कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा अलग – अलग तिथियों को साक्षात्कार हेतु बुलाया गया है

IMG 20220820 WA0106 पूर्णिया/विष्णुकांत

इस अवसर पर जीविका के प्रबंधक-संचार राजीव रंजन, प्रक्षिक्षण अधिकारी ओम प्रकाश मिश्रा, सतत जीविकोपार्जन योजना के जिला नोडल कुणाल कुमार, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ अभिमन्यु आनंद, क्षेत्रीय समन्वयक सुभाष पाठक, रितेश कुमार रंजन, लेखापाल मनीष श्रीवास्तव, सामुदायिक समन्वयक चन्दन कुमार, पंकज कुमार, दीपक कुमार, मृतुन्जय कुमार, बिरेन्द्र मुनि, कविता कुमारी, नूतन कुमारी, कुमारी सुनीता, रंजना कुमारी, कंचन कुमारी, सुप्रिया भारती, जे आर पी अवधेश कुमार, भाग लेने वाले कंपनियों के प्रतिनिधि, जीविका दीदियाँ एवं कैडर उपस्थित थे।

See also  मार्केट में नई दमदार Electric Scooter की एंट्री – कीमत Ola से कम और परफॉर्मेंस में है दम..

Leave a Comment