लग्न के सीजन में 7वें आसमान से गिरा Gold – अब महज ₹39,495 में खरीदे एक तोला सोना..

न्यूज डेस्क: अभी सीजन शादी विवाह का चल रहा है। लोग अपने अपने हिसाब से सोने चांदी खरीद रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए अच्छी खबर है। बता दें कि मार्केट में सोना चांदी अपने ऑलटाइम से सस्ता चल रहा है। बीते कारोबारी सप्ताह में जहां सोना सस्ता हुआ, वहीं चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली। पिछले कारोबारी सप्ताह में सोना 293 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ, जबकि चांदी 509 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हुई। इस समय सोना अपने अब तक के उच्चतम स्तर से 3540 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 18151 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हो रही है।

अब शुक्रवार 25 नवंबर को सोना 52660 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 61829 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। वहीं, पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन 18 नवंबर 2022 (शुक्रवार) को सोना 52953 रुपये और चांदी 61320 रुपये पर बंद हुई थी।

जारी होगा आज नया रेट

दरअसल आज से नए कारोबारी सप्ताह की शुरुआत हो रही है। आज नए कारोबारी सप्ताह का पहला दिन है। इससे पहले बीते कारोबारी सप्ताह में सर्राफा बाजार में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी नरमी देखने को मिली थी। ऐसे में आज सबकी निगाहें इस बात पर होंगी कि नए कारोबारी सप्ताह के पहले दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की चाल कैसी रहती है।

14 से 24 कैरेट तक की कीमत

इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 53,52660 रुपये, 23 कैरेट सोना 53 रुपये सस्ता होकर 52,449 रुपये, 22 कैरेट सोना 48 रुपये, 48,237 रुपये, 18 कैरेट सोना 40 रूपये सस्ता होकर 39,495 रुपये और 14 कैरेट सोना 31 रुपये सस्ता होकर 30806 रुपये पर रहा।

See also  Gives Big Update To Ration Card Holders

अब तक के उच्चतम स्तर की बात करें तो सोना की कीमत अभी 3540 रूपये 10 ग्राम पर चल रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2020 के अगस्त महीने में सोना ऑल टाइम हाई पर चला गया था उस वक्त सोने सोने की कीमत 56200 रूपये प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं चांदी की बात करें तो ऑल टाइम हाई सेट से 18151 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहा।

Leave a Comment