सावन की अंतिम सोमवारी को बाबाधाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, लगी 5 किलोमीटर लंबी लाइन

लाइव सिटीज, पटना: आज सावन की चौथी और अंतिम सोमवारी है जिसको लेकर बाबा धाम देवघर में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. रविवार की रात 8 बजे से ही भक्त सोमवारी में जल अर्पण करने के लिए कतारबद्ध होना शुरू कर चुके थे. कांवरियों की कतार देवघर से 5 किलोमीटर दूर नंदन पहाड़ तक जा पहुंची है.

जल और बेलपत्र से बाबा भोले को जलार्पण करने से सभी मनोकामना की पूर्ति होती है. आज श्रावणी मेला की चौथी सोमवारी है और इस कारण देवघर में भक्तों का जन सैलाब सा दिख रहा है. पूरा शहर ही कांवरियों की भीड़ से पटा हुआ है. एक अनुमान के मुताबिक आखिरी सोमवारी को तकरीबन 2 लाख से ज्यादा भक्त बाबाधाम में जल अर्पण करेंगे. इसको लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है.

पहली सोमवारी को समुद्र मंथन से अचस्सरवा घोड़ा,  दूसरी सोमवारी को एरावत हाथी प्राप्त हुआ था  तीसरी सोमवारी को कोस्तुव मणि की प्राप्ति हुई थी और चोथे सोमवारी को लक्ष्मी की प्राप्ति हुई थी, ऐसे में आज का दिन धन अर्जित करने वाला होता है. आज शिव भक्त गंगा जल और बेल पत्र से शिव की अराधना और पूजा कर रहे हैं.

The post सावन की अंतिम सोमवारी को बाबाधाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, लगी 5 किलोमीटर लंबी लाइन appeared first on Live Cities.

See also  क्या आपकी भी जमीन है विवादित – घबराएं नहीं चुटकियों में ऐसे होगा समाधान..

Leave a Comment