सिटी हलचल ,खबर का असर ,पोल से लटका तार को जेई ने पुर्ण रूपेण मरम्मत कर विद्युत लाइन करवाया चालू

 

IMG 20221103 WA0040  

कोढ़ा /शंभु कुमार

कोढ़ा प्रखंड फुलवरिया पंचायत के त्रिसैनी गांव जाने वाली रोड में विद्युत से लटका पोल कई दिनों से पड़ा  हुआ था। जो किसी बड़े हादसे को आमंत्रित दे रही थी। जिसको लेकर सीटी हलचल कोढ़ा के संवाददाता शंभु कुमार ने प्रमुखता  खबर लगाई थी। जिसको लेकर फुलवरिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष कृष्ण कुमार साह  उर्फ पिंकू ने जानकारी देते हुए बताया कि खबर के 2 दिन बाद ही इस लटके हुए तार को विद्युत विभाग के द्वारा ठीक कर विद्युत सुचारु रुप से बहाल करा दिया गया है।

IMG 20220911 WA0034  

 जिससे कि यहां के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है यह तीर सैनी गांव फुलवरिया पंचायत अंतर्गत अनुसूचित जनजाति के बाहुल्य समुदाय के रूप में बसे हुए हैं ।यहां पर अनुसूचित जनजाति गांव के कुछ दिन बिजली ऐसे गुम हो गई थी मानो इन समुदाय को ऐसा लगता था की अब तो अंधेरे में ही रहने को हम लोग विवश हो जाएंगे ।

IMG 20220916 WA0010  

लेकिन जेई विजली विभाग पंकज कुमार के द्वारा तत्परता दिखाते हुए बिना विलंब किए हुए बिजली को सुचारू रूप से पुल को ठीक कर बिजली सुचारू रूप से बहाल करा दिया गया।

See also  4 किलोमीटर दूर सोनचरी गांव में बनाया जा रहा है।

Leave a Comment