हाय भोल्टज पोल सहित गिरा तार दे रहा बड़ा हादसे को दावत

IMG 20221013 WA0050 कोढ़ा/ शंभु कुमार

कोढ़ा/ शंभु कुमार

कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत फुलवरिया पंचायत के तिरसैनी में हायबोल्टेज गिरा तार बड़ा हादसे को निमंत्रण दे रही है आपको बताते चलें कि विगत कई दिनों से तिरसैनी  की ओर जाने वाली रोड में हाई वोल्टेज तार सड़क से करीब 6 फीट दूरी पर लटक रहा है जो कि बड़े हादसे को आमंत्रित दे रही है।  तिरसैनी जाने वाली सड़क जो कि अनुसूचित जनजाति क्षेत्र के घनी आबादी वाला क्षेत्र पाए जाते हैं 

IMG 20221013 154222 कोढ़ा/ शंभु कुमार

आए दिन आम कार्य को लिए फुलवरिया है चौक से गुजर कर गेराबारी बाजार अन्य कार्यों के लिए जाते रहते हैं। जिससे कि यहां पर आवागमन कर रहे व्यक्तियों मे इस लटक रहे तार को लेकर भय स्थिति बनी रही रहती है ताकि कोई इनके चपेट में नहीं आ जाए यह रोड फुलवरिया बस्ती सहित फिर तीरसैनी मथुरिया बारी होकर सेमापुर मार्ग के लिए गुजरती है

IMG 20220803 WA0018 कोढ़ा/ शंभु कुमार

 जिससे आम जनों के आवागमन हेतु या मुख्य संसाधन माना जाता है। संबंधित अधिकारियों से यहां के आम जनों ने अपील किया है कि यह लटकते तार को अभिलंब सुधार कर सड़क से दूरी बनाया जाए। ताकि आम जनों सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें।

See also  कबीना मंत्री श्रवण कुमार के बेन का बीरबल बिगहा प्रा. विद्यालय, जहाँ यूँ पेड़ के उपर-नीचे पढ़ते हैं मासूम बच्चें - Nalanda Darpan - गाँव-जेवार की बात।

Leave a Comment