हिंदू युवा शक्ति संघ द्वारा छठ पर्व पर विधि व्यवस्था हेतु बैठक आयोजित किया गया

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

इस बार छठ पर्व पर सूर्यकुण्ड एवं देवघाट पर सहायता शिविर, सूचना केंद्र, शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था, पर्व में अर्घ्य देने हेतु आए हुए श्रद्धालुगण की भीड़ नियंत्रण की विधि व्यवस्था हेतु विचार विमर्श किया गया। सूर्यकुण्ड एवं देवघाट पर रंगबिरंगी लाइट, बलून, साउंड सिस्टम आदि लगाने पर सहमति बनी पारण के दिन भगवान भास्कर का महापूजन कर  सभी श्रद्धालुओं में महाप्रसाद (खीर) का वितरण किया जाएगा संगठन के अध्यक्ष विनय गुप्ता, एवं सचिव गोल्डी गायब जी के अध्यक्षता में आज यह बैठक आहूत की गई बैठक में सम्मिलित छोटू बारीक, रामू, गुपुत, सन्नू टय्या, अमरनाथ मेहरवार, पुन्नु कटरियार, गोकुल दुबे, अजय कटरियार, ऋषि पाठक, मोहन बारीक, राहुल वर्मा, संदीप, पुरु, विवेक मिश्रा, पवन मिश्रा, शशांक मिश्रा, रोहम सिंह, आशीष वर्णवाल, शामू सिंह, टूटू बाबा, बबलू वर्णवाल, कुन्ना महतो, कारू झंगर, किशोर गुर्दा, विशाल बारीक, इत्यादि उपस्थित रहे  इस समस्त कार्यक्रम की जानकारी पंडित राजा आचार्य जी ने दी।

See also  धमदाहा में लालकार्ड जमीन खाली कराने गई पुलिस टीम पर हमला

Leave a Comment