1 अक्टूबर को देश में लॉन्च होगी 5G मोबाइल सर्विस, जानिए – कितना सस्ता होगा..

डेस्क : लंबे समय से 5G मोबाइल सर्विस का देश भर में इंतजार किया जा रहा था. मार्केट में 5g सेवा प्रदान करने वाले मोबाइल फोन भी पिछले एक साल से खूब बिक रहे हैं.अब खबर है कि 5G सर्विस 1 अक्टूबर को देश में लॉन्च कर दी जाएगी. इस सर्विस को पीएम नरेंद्र मोदी इंडिया मोबाइल कांग्रेस में लॉन्च करेंगे.

इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आयोजन राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जाएगा. वहीं 5G सर्विस के एविएशन को लेकर अमेरिका में हुई दिक्कत पर चल रहे संशय को भी साफ कर दिया गया है. टेलीकॉम मंत्रालय ने इस मामले पर अध्ययन करने के बाद बयान जारी कर कहा है कि देश में इसको लेकर कोई परेशानी नहीं होगी.

इस समस्या को लेकर IIT मद्रास में स्टडी की गई. IIT की स्टडी के अनुसार गैपिंग के कारण अमेरिका में हुई समस्या का सामना भारत में नहीं करना होगा. आइये जानें इस सर्विस से आपको क्या होगा लाभ….

होलोग्राम होगा एक रिवॉल्यूशन :

होलोग्राम होगा एक रिवॉल्यूशन : G सर्विस एक रिवॉल्यूशन साबित होगा. होलोग्राम के जरिए दूर दराज के इलाकों में शिक्षा, स्वास्‍थ्य और इमरजेंसी सर्विसेज में एक बड़ा बदलाव भी देखने को मिल सकता है. फिर वो दूर दराज के इलाकों में लक्चर हों या‌ फिर स्वास्‍थ्य सेवाओं की अहम जानकारी, या फिर कोई इमरजेंसी, इसके जरिए आराम से संपर्क और सूचना का आदान प्रदान हो सके.

See also  Shaver Machine Price and Information | Best shaving machine

Leave a Comment