कोढ़ा के दिघरी में शिविर लगाकर बीमारीयों से बचाव हेतु 300 बकरियों का किया गया टीकाकरण

IMG 20220726 WA0170 कोढा /शंभु कुमार 

कोढा /शंभु कुमार 

कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के दिघरी पंचायत के सार्वजनिक काली मंदिर के प्रांगण में जीविका प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई कोढ़ा कटिहार के द्वारा बकरी एवं भेंड़ के टीकाकरण एवं नसबंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में बकरी से जुड़ी हर बीमारी का इलाज एवं टीकाकरण किया गया पीटी एवं टीटी जैसी बीमारियों का वैक्सीनेशन किया गया कार्यक्रम में आए पशु चिकित्सक डॉ जितेंद्र कुमार ने बताया कि पीटी एक ऐसी बीमारी है जो बकरियों को होने के बाद 1 से 2 घंटों में ही उनकी मौत हो जाती है

FB IMG 1640250351290 कोढा /शंभु कुमार 

इसका लक्षण है कि बकरी का पेट फूलना, पतला दस्त होना एवं अचानक से बकरी चिल्लाएगी और मर जाएगी इस कैंप में बकरी से जुड़ी हर बीमारी का इलाज हर्बल दवाइयों से किया जा रहा था अगल बगल के गांव से बकरी पालक अपने बकरियों को लेकर इस टीकाकरण शिविर में पहुंचकर सेवाओं का लाभ उठाया इस कार्यक्रम में कुल 300 बकरियों का टीकाकरण किया गया

IMG 20220414 WA0064 कोढा /शंभु कुमार 

वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाया डॉ जितेंद्र कुमार पशु चिकित्सक, दिगंबर चौधरी जीविकोपार्जन विशेषज्ञ जीविका कोढ़ा , डॉक्टर अमन कुमार पशु चिकित्सक हसनगंज ब्लाक, संजय भारती सलाहकार माइक्रो सेव कंपनी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक उत्तम आनंद भारती, पशु सखी दीदी इंदु देवी एवं सुलोचना देवी, कांति कुमारी सहयोगी कर्मी, रंजीत यादव, मनोज यादव, छोटू यादव, वीरेंद्र कुमार, संजय कुमार का सहयोग रहा।

See also  न्यूज नालंदा – ट्रक-ट्रैक्टर एसोसिएशन की बैठक में लिया गया अहम् फैसला , कहा पुलिस के खिलाफ …..

Leave a Comment