38 करोड़ की लागत से 3 सड़कों का सांसद व मंत्री ने किया शिलान्यास

IMG 20221103 WA0183 पूर्णियाँ/प्रीतेश कुमार

पूर्णियाँ/प्रीतेश कुमार

श्रीनगर- श्रीनगर प्रखंड क्षेत्र के तीन सड़कों का शिलान्यास पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री अफाक आलम एवं सांसद संतोष कुमार कुसवाहा के द्वारा किया गया। मंत्री एवं सांसद जी ने पहला उद्घाटन जगेली चौक आर. सी. डी. रोड से अररिया सीमा तक किया जाएगा जिसमें भाया जगेली चौक से उत्तर ओरिया टोला , श्रीनगर, इमली चौक, बैद्यनाथ नगर, संतनगर, हडम्मा टोला, सिंघिया अररिया सीमा तक है । यह सड़क की लंम्बाई लगभग 14.02 किमी है। जिसमें लागत 17 करोड़ 97 लाख 85 हज़ार रुपये का है । वहीं दूसरा शिलान्यास कदगामा से डंगराहा तक सड़क निर्माण है जो कि भाया कदगामा, हसैली, सहबज्जा, देवीनगर, से डंगराहा तक है । जिसकी कुल लंम्बाई कुल 7.07 किमी है

IMG 20221019 WA0140 पूर्णियाँ/प्रीतेश कुमार

जिसमें लागत 8 करोड़ 11 लाख 35 हज़ार रुपये की है । वहीं तीसरा शिलान्यास चरैया रहिका गाँधी चौक से जलालगढ़ सीमा तक का किया । यह सड़क भाया मंडल टोला, मस्जिद टोला, लवटोलिया,, खिड़नी चौक, ईमली चौक, कोशी कॉलनी, प्रखंड मुख्यालय, महतो टोला कॉपरेटिव बजार, खरकट्टा पुल , उफरेल, खोखा, फरियानी होकर जलालगढ़ सीमा तक किया जाएगा । जिसकी लंम्बाई लगभग 11.08 किमी है । जिसमें लागत 11 करोड़ 6 लाख 39 हज़ार रुपये का है । सांसद संतोष कुमार कुशवाह ने बताया कि इस सड़क के अलावा 17 पुलों का भी निर्माण किया जाएगा । इन सभी सड़कों को 12 फीट से बढ़ा कर 18 फ़ीट चौड़ा किया जाएगा । सांसद ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में पूरे बिहार में सड़कों का जाल बिछा दिया गया है जिससे कि आम जन के यातायात में किसी प्रकार की कठिनाइयाँ नहीं रहे, कोई भी एक जगह से दूसरी जगह आराम से एवं सुरक्षित पहुँच सके

19X10.3%20(53) पूर्णियाँ/प्रीतेश कुमार

मंत्री अफाक आलम ने कहा कि महागठबंधन सरकार में सड़क निर्माण कार्य हो, बिजली का कार्य हो , शिक्षा में सुधार का कार्य हो या फिर अस्पताल जैसी सुविधाएँ हो माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में सभी क्षेत्र में विकास कार्य भरपूर किया गया है । मंत्री ने कहा कि आप सभी विधानसभा वासियों के आशीर्वाद व दुआ से ही मैं मंत्री बना हूँ, जिसके लिए मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में हर संभव विकास करने का प्रयास करूँगा । विकास कार्य के लिए सभी विभागों के अधिकारी से मिलकर कसबा विधानसभा क्षेत्र के लिए माँग करूँगा । मंत्री एवं सांसद जी ने कार्यक्रम के दौरान अपने कार्यकर्ताओं से के द्वारा किए गए

IMG 20221012 WA0168 पूर्णियाँ/प्रीतेश कुमार

अनुरोध पर स्कूल बनवाने का आश्वासन दिया वहीं कन्या विद्यालय के लिए पदाधिकारी व प्रखंड अध्यक्ष को ज़मीन चिन्हित कर देने के लिए कहा जिससे कि लड़कियों को शिक्षा के लिए दूर न जाना पड़े साथ ही उच्च शिक्षा के लिए एक डिग्री कॉलेज के लिए भी प्रयास करने की बात कही। इस कार्यक्रम में प्रख शाहनवाज़ आलम, उप प्रमुख प्रवेज आलम, सालिक आलम, राजेश गोस्वामी, रंजीत जयसवाल, मुखिया सुनील कुमार पासवान, कुंदन कृष्ण मोहन, राजीव मेहता, आज़ाद आलम, बिपीन शर्मा, सचिन मेहता, इमरान आलम, गुलाम रब्बानी, प्राण मोहन मिश्र, ऐनुल हक, संदीप जयसवाल, राहुल गोस्वामी आदि मौजूद रहे । मंत्री जी ने मछली पालन व खेती के लिए पानी संग्रह करने के लिए छोटे छोटे तालाब, पोखर के निर्माण की बात भी कहा ।

See also  शाम के बाद दिल्ली की सड़कों के इन रूट पर घूमना कर दें बंद- चप्पे चप्पे पर ट्रैफिक पुलिस तैनात

Leave a Comment