जन सुराज पदयात्रा का 46वां दिन, 16 किमी चलकर आज रात पहुंचेंगे सतभेरवा

जन सुराज पदयात्रा के 46वें दिन की शुरुआत पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया स्थित पदयात्रा शिविर में प्रार्थना सभा के साथ हुई। इसके बाद पदयात्रियों का हुजूम बेतिया नगर निगम के वार्ड 23 पहुंचा, जहां प्रशांत किशोर समेत सभी पदयात्रियों का स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया व कुछ दूरी तक पदयात्रा का हिस्से बने। वहां से अलग-अलग वार्ड से गुजरते हुई पदयात्रा बिनबलिया गांव से रात्रि विश्राम के लिए मझोलिया प्रखंड के सतभेरवा गांव पहुंचेगी।

See also  लगभग 53 हज़ार की आबादी वाले पांच पंचायतों के 25 गांव होंगे लाभांवित

Leave a Comment